मिशन एडमिशन: डीएचई ने बदला शेड्यूल, काॅलेजों में आवेदन की नई तारीखों की घोषणा

हिसार : हायर एजूकेशन विभाग ने शेड्यूल में बदलाव किया। काॅलेजाें में अब 12 अगस्त की बजाय 16 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हाेगी। डीएचई ने 12 अगस्त काे अपने पाेर्टल पर बदलाव किए और काॅलेज आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया का शेड्यूल पाेर्टल से हटा दिया। साथ ही अभी तक पाेर्टल पर कुछ अपडेट नहीं किया जा चुका है। गुरुवार काे काॅलेज प्रशासन के पास विभाग ने आवेदन प्रक्रिया काे आगे बढ़ाने का मैसेज दिया।

 

काॅलेज प्रशासन अभी बदले हुए शेड्यूल काे लेकर असमंजस में है। दूसरी ओर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स सुबह से ही साइबर कैफे पर पहुंचने लगे थे। जब उन्हें विभाग के पाेर्टल पर काेई जानकारी नहीं मिली ताे वह निराश हाेकर लाैट गए। अब उन्हें नई तारीख आने का इंतजार है।

माॅक ड्रिल के दौरान मिलीं खामियां ताे बदला शेड्यूल

काॅलेज शिक्षकाें के मुताबिक विभाग ने दाे दिन का ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का माॅक ड्रिल कराया था। इसमें दाखिला प्रक्रिया, तैयारियाें, काउंसिलिंग आदि के बारे में बताया गया था, लेकिन उसमें कई खामियां नजर आईं। इसलिए विभाग द्वारा जल्दबाजी में शेड्यूल काे बदल दिया गया है। उम्मीद है कि 16 अगस्त से दाखिला प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

यह था पिछला शेड्यूल

12 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू हाेने थे और अंतिम तिथि 20 अगस्त थी। 25 अगस्त काे पहली और 30 अगस्त काे दूसरी मेरिट लिस्ट जारी हाेने के साथ दाखिला लेना था। वहीं 1 सितंबर से कक्षाएं लगनी शुुरू हाेनी थी। इसके अलावा केयूके में 22 अगस्त से सत्र शुरू करने लिए काॅलेजाें काे आदेश जारी किए थे।

 

Source link

Exit mobile version