20 मर्डर कर चुके नवीन जाट का खुलासा: ‘दुश्मनी में सुमित के चाचा को डूबो कर मारा’
सोनीपत : दो कुख्यात बदमाशों के बीच गैंगवार के चलते कटवाल क्षेत्र में दहशत कम नहीं हो रही। सितंबर 2020 में हुई बदमाश सुमित के चाचा जोगिंद्र की मौत भी इसी गैंगवार का नतीजा थी। खुलासा हुआ है कि बदमाश नवीन उर्फ छोटा ने साथियों के साथ मिलकर पानी में डूबो कर उसकी हत्या की और शव ड्रेन में बहा दिया। छोटा 7 दिन के पुलिस रिमांड पर है और पुलिस उससे कई वारदातों के राज उगलवाने में लगी है।

गैंगस्टर नवीन उर्फ छोटा का फाइल फोटो।
गोहाना क्षेत्र के गांव कटवाल और भैंसवाल के बीच कोई ज्यादा फासला नहीं है, लेकिन इन गांवों में दो बदमाशों के बीच चल रही गैंगवार ने खौफ की जो दूरी बना दी है, उसे पाटना अब आसान नहीं रहा है। कटवाल के बदमाश सुमित के चाचा जोगिंद्र की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
सुमित कटवाल का निवासी है और मोनू गैंग से जुड़ा है। नवीन उर्फ छोटा भैंसवाल कलां का रहने वाला है और उसकी मोनू से दुश्मनी चल रही है। दोनों के बीच काफी वर्षों से दुश्मनी है और मौका मिलते ही एक दूसरे के लोगों को मौत के घाट उतार देते हैं।

नवीन जाट उर्फ छोटा, जिसे यूपी SIT ने पकड़ा था।
20 से ज्यादा हत्याएं कर चुका है नवीन
पुलिस की मानें तो नवीन उर्फ छोटू का अपना गदर गैंग है। वह नवीन जाट के नाम से भी फेमस है। अभी तक 20 से ज्यादा हत्याएं कर चुका है। गोहाना पुलिस भी उससे 4 हत्याओं के राज उगलवा चुकी है। पुलिस की मानें तो वह सीरियल किलर है। ज्यादातर में वह अपने दुश्मनों को डूबो कर मारता है। उसका अपना फेसबुक पेज है। जिसमे पिछले दिनों उसने बदला लेने की पोस्ट डाल कर सनसनी फैला दी थी।
ऐसे खुला मौत का राज
गोाहाना सीआईए पुलिस इन दिनों 24 जुलाई 2020 को हुई गांव कटवाल के अजय की हत्या मामले में छानबीन कर रही है। इसके लिए भैंसवाल कलां का बदमाश नवीन उर्फ छोटा 7 दिन के पुलिस रिमांड पर है।
सीआईए के एसआई जगजीत सिंह ने थाना सदर गोहाना को सूचना दी कि पूछताछ में नवीन उर्फ छोटा ने खुलासा किया है कि सितम्बर 2020 मे सोनू निवासी कटवाल ने सूचना दी थी कि सुमित का चाचा जोगिंद्र कटवाल के पास दुभेटा ड्रेन की पटरी पर अकेला बैठा है। सूचना मिलते ही नवीन अपने दोस्त कृष्ण निवासी ठरू, शीला निवासी खरकरामजी, जीन्द, शुभम व फौजी, जो शीला के दोस्त थे और सचिन निवासी बुटाना को साथ लेकर शीला की कार मे दुभेटा ड्रेन पर पहुंचे और जोगिंद्र को पानी मे डूबोकर मार डाला। शव को ड्रेन मे डाल दिया। थाना सदर ने अब इन आरोपियों के खिलाफ गुरुवार रात को हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।
मोनू से पुरानी दुश्मनी
पुलिस रिमांड के दौरान नवीन उर्फ छोटा ने पुलिस को जो भी बताया उसका उल्लेख सीआईए ने अपनी एफआईआर में किया है। नवीन ने पुलिस को बताया कि मोनू निवासी भैंसवाल कलां के साथ उनकी पुरानी रंजिश है। दोनो पक्षों के कई व्यक्तियों की हत्या हो चुकी है। मोनू का दोस्त सुमित कटवाल उनके कई साथियों की हत्या में शामिल रहा है।
सुमित इन दिनों जेल मे है। नवीन ने सुमित से बदला लेने के लिए उसके परिजनों की हत्या करने की ठान ली थी, जिसके चलते जोंगिंद्र की हत्या की गई। इससे नवीन ने 29 अगस्त 2020 को भैंसवाल के ही पवन की गोलियां मारकर हत्या की थी।
अजय के मामले में चल रही थी पूछताछ
एसआई जगजीत ने बताया कि वह 24 जुलाई को कटवाल गांव के अजय की हत्या के मामले में छानबीन कर रहा है। इसी में नवीन उर्फ छोटा से पूछताछ की गई तो उसने कई राज उगले। अजय के पिता महेंद्र ने मामला दर्ज कराया था कि 23 जुलाई 2020 को अजय देर शाम घर से रविंद्र व सुमित के साथ गया था। सुबह वह मसानी माता मंदिर के पास जख्मी हालत में मिला। अजय ने उसे बताया कि उसको दीपक उर्फ कुकु, विक्की, सौरभ, रोहित व लाला ने पैसों के लेन देन में मारा पीटा। इस दौरान अजय की मौत हो गई।