शिक्षा

MDU परीक्षा नियंत्रक ने विद्यार्थियों के लिए जारी की 6 अहम् जानकारियां, प्रैक्टिकल से लेकर डेट शीट तक, जानें अभी

रोहतक:  महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) की बीएड (Additional तथा उन अभ्यर्थियों के लिए जिन्होंने अपना एग्जाम Form 5700 रुपए Late Fees के साथ भरा था) की Practical Exams की डेटशीट (Date Sheet) जारी कर दी है।

 

सूचना 1 : परीक्षा नियंत्रक (Exam Controller) डा. बीएस सिन्धु (B.S.) ने बताया कि बीएड-एडिशनल प्रथम वर्ष (B.Ed. Additional) की प्रैक्टिल परीक्षाएं (Practical Exams) 20 से 22 सितंबर तक तथा बीएड प्रथम (B.Ed. Ist Year) व दूसरे वर्ष की प्रैक्टिल परीक्षाएं (केवल उन अभ्यर्थियों के लिए जिन्होंने परीक्षा नियंत्रक की अनुमति से बीएड प्रथम व दूसरे वर्ष की प्रैक्टिल परीक्षाओं (Practical Exams) के बाद अपना परीक्षा फार्म (Exam Form) 5700 रुपए लेट फीस के साथ भरा था) 22 सितंबर को आयोजित की जाएंगी। डा. सिन्धु ने बताया कि ये प्रैक्टिल परीक्षाएं (Practical Exams) कोविड-19 गाइडलाइंस (Covid-19 Guidelines) की अनुपालना करते हुए ऑफलाइन मोड (Off Line Mode) से आयोजित की जाएंगी।

सूचना 2 : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) ने विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरूग्राम (CPACS Gurugram) में सत्र 2021-2022 के लिए विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (PG) में ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक बढ़ा दी है।
मदवि के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा (Gulshan Lal Taneja) ने बताया कि जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर थी, उन पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया सारिणी मदवि वेबसाइट (MDU University) पर उपलब्ध रहेगी।

सूचना 3 : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) ने हाल ही में दिए गए विशेष अवसर (Special Chance) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date) 24 सितंबर तक बढ़ा दी है। मदवि के परीक्षा नियंत्रक (Exam Controller) डा. बीएस सिन्धु (Dr. B.S. Sindhu) ने बताया कि इस स्पेशल चांस (Special Chance) के लिए पहले अंतिम तिथि 13 सितंबर थी। अब इस संबंध में अंतिम तिथि 24 सितंबर रखी गई है। गौरतलब है कि वर्ष 2005 तथा उसके उपरांत वर्षों के पंजीकृत विद्यार्थियों (Registered Students) को ये अवसर प्रदान किया गया है। इस स्पेशल चांस (Special Chance) की पात्रता की शर्तें एमडीयू वेबसाइट (MDU University) पर उपलब्ध है।

सूचना 4 : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरूग्राम में सत्र 2021-2022 में जिन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश एन्ट्रेंस टेस्ट (प्रवेश परीक्षा) के माध्यम से निर्धारित हैं, वे परीक्षाएं 21 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। मदवि कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि इन प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम 25 से 27 सितंबर तक जारी किए जाएंगे। इन विषयों में प्रवेश की पहली अंतरिम मेरिट सूची 28 सितंबर को जारी की जाएगी।

मदवि द्वारा निर्धारित प्रवेश परीक्षा सारिणी के तहत दो वर्षीय एमए-लोक प्रशासन की प्रवेश परीक्षा 21 सितंबर को प्रात: 10 बजे से 11.15 तक आयोजित की जाएगी। 21 सितंबर को ही प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक एमएससी-बॉटनी, जूलोजी, इनवायरमेंटल साइंस, इनवायरमेंटल बायोटैक्नोलोजी, बायोटैक्नोलोजी, एग्रीकल्चर बायोटैक्नोलोजी, बायोकैमिस्ट्री, जेनेटिक्स, माइक्रोबायोलोजी, माइक्रोबिअल बायोटैक्नोलोजी, बायोइंर्फोमेटिक्स, फूड टैक्नोलोजी, मेडिकल बायोटैक्नोलोजी की भी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

एमएससी-फारेंसिक साइंस की प्रवेश परीक्षा 21 सितंबर को अपराह्न 3 बजे से 4.15 बजे तक होगी। एमबीए-जनरल, आनर्स, बिजनैस इकोनोमिक्स की प्रवेश परीक्षा 21 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक आयोजित की जाएगी। एमए-अंग्रेजी, एम.कॉम तथा एमए-समाजशास्त्र की प्रवेश परीक्षा 21 सितंबर को 3 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

22 सितंबर को प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक एमएससी-कैमिस्ट्री तथा एमए-हिन्दी की प्रवेश परीक्षा होगी। 22 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एमएससी-गणित, गणित विद कंप्यूटर साइंस, गणित एसएफएस तथा एमए-पत्रकारिता एवं जनसंचार की प्रवेश परीक्षा होगी। एमए-साइकोलोजी व एप्लाइड साइकोलोजी तथा एमएससी-फिजिक्स की प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को अपराह्न 3 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

23 सितंबर को प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक एमए-भूगोल तथा एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा होगी। 23 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एमए-राजनीति विज्ञान की प्रवेश परीक्षा होगी। एलएलएम तथा एमए-इतिहास की प्रवेश परीक्षा 23 सितंबर को अपराह्न 3 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा सारिणी एमडीयू वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

सूचना 5 : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) ने जुलाई 2021 में आयोजित एमए-एजुकेशन के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

सूचना 6 : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की बीएड (एडिशनल तथा उन अभ्यर्थियों के लिए जिन्होंने अपना परीक्षा फार्म 5700 रुपए लेट फीस के साथ भरा था) की प्रैक्टिल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है।  परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि बीएड-एडिशनल प्रथम वर्ष की प्रैक्टिल परीक्षाएं 20 से 22 सितंबर तक तथा बीएड प्रथम व दूसरे वर्ष की प्रैक्टिल परीक्षाएं (केवल उन अभ्यर्थियों के लिए जिन्होंने परीक्षा नियंत्रक की अनुमति से बीएड प्रथम व दूसरे वर्ष की प्रैक्टिल परीक्षाओं के बाद अपना परीक्षा फार्म 5700 रुपए लेट फीस के साथ भरा था) 22 सितंबर को आयोजित की जाएंगी। डा. सिन्धु ने बताया कि ये प्रैक्टिल परीक्षाएं कोविड-19 गाइडलाइंस की अनुपालना करते हुए ऑफलाइन मोड से आयोजित की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England