Mausam Update : हरियाणा के इन जिलों सहित दिल्ली NCR में फिर हाेगी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

नारनौल : Mausam Update  : वर्तमान मौसम प्रणालियों द्वारा हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम लगातार गतिशील और परिवर्तनशील बना हुआ है। शुक्रवार सुबह हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम ने फिर से पलटी मारी और फिर से इलाके में गुलाबी ठंड के साथ कोहरे और धुंध का सितम देखने को मिला जिसकी वजह से रफ्तार रेंगती नज़र आई। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि एक के बाद एक वैस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने की वजह से मौसम में लगातार बड़े बदलाव देखने को मिल रहें हैं। और जिसकी वजह प्रत्येक ऋतु चक्र के दिनों में भी बड़े पैमाने पर बदलाव की बयार जारी है।

मार्च के महीने में दिसंबर के महीने की मौसम गतिविधियां देखने को मिल रही है। पिछले मौसम प्रणाली द्वारा इलाके में हल्की बारिश और आंशिक बादलवाही और तेज़ गति की हवाओं का प्रभाव देखने को मिला। इसके अलावा उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में भारी मात्रा में हिमपात हुआ। कल शाम को जैसे ही मौसमी प्रणाली आगे निकली और पवनों की दिशा फिर से उत्तरी पश्चिमी हो गई और रात के समय पवनों की गति भी कम होने और वातावरण में मौजूद नमी की वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मार्च के महीने में कोहरे और धुंध देखने को मिलीं।

वृहस्पतिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, मार्च के महीने में कई साल बाद इस प्रकार की मौसम गतिविधियां देखने को मिली। कोहरा के साथ ओस भी टपकती रही। इससे मौसम ठंडा बना रहा जिसकी वजह से सूबे के किसान परेशान दिखे और उन्हें अपनी फसलों की चिंता सताने लगी और उनके माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी है पहले ही ओलावृष्टि की गतिविधियों से काफी नुकसान हुआ है । क्योंकि कोहरा से सरसों के साथ अनेक रबी की फसलों में नुकसान की संभावना है।

मार्च के महीने में अगर बार बार नमी वाली पवनों के चलने से और कोहरा धुंध की वजह से विशेष रूप से सरसों की फसल में चेपा के रोग लगने की संभावना बन रही है। वर्तमान में कोहरा और धुंध को की गतिविधियां मौसम के बदलाव की बयार का नतीजा हैं। डॉ. चन्द्रमोहन नोडल अधिकारी का कहना है कि वातावरण में अभी प्रचुर मात्रा में नमी मौजूद होने की वजह से, मार्च में भी कोहरा और धुंध की गतिविधिया देखने को मिल रही है। इससे सब्जियों, आलू, सरसों, चना, दाल आदि में नुकसान होने की प्रबल संभावनाएं बन रही है।

जबकि मार्च के महीने में तापमान की बढ़ोतरी हो जाती है। वर्तमान मौसम महज गेहूं की पिछैती फसल के लिए लाभदायक है। आज हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर 23.2 डिग्री सेल्सियस और 30.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया जबकि अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस से 15.9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। शुक्रवार को एक अन्य वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने वाला है।

जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी और इस वैस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव 7 मार्च को देखने को मिलेगा जिसकी वजह से सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी और एक दो स्थानों पर सिमित स्थानों पर बिखराव वाली हल्की बारिश की गतिविधियों की संभावनाएं बन रही हैं। आने वाले दो-तीन दिनों में बादल वाही बनी रहेगी और पवने 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की वजह से इलाके में गुलाबी ठंड का अहसास आमजन को बना रहने की संभावनाएं हैं।