LPG Cylinder Rates- गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा, अब की बार हुई इतने रूपए की बढ़ोतरी, जानें

सोमवार रात तकरीबन 10 बजे कीमतों में बढ़ोतरी की सूचना अफसरों को मिली। नई दरें प्रभावी भी हो गई हैं। सोमवार रात अचानक पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की तो सभी चौंक गए।

इस साल फरवरी से अब तक रसोई गैस की कीमतों में प्रति सिलेंडर 80.50 रुपये का इजाफा हो चुका है। फरवरी में रसोई गैस की कीमतों में दो बार बढ़ोत्तरी हुई थी। पहले कीमत 831.50 रुपये हुई। 15 फरवरी को नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 831.50 रुपये थे।

25 फरवरी को सिलेंडर की कीमतों में फिर इजाफा हुआ। तब कीमत 856.50 रुपये हो गई। व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत में पांच महीने में 115 रुपये का इजाफा हो चुका है। मंगलवार सुबह हाकर घर पर सिलेंडर लेकर पहुंचे तो नागरिकों को कीमतों में बढ़ोत्तरी की जानकारी हुई।

Exit mobile version