करनाल : हरियाणा के करनाल जिले में मंगलवार सुबह कोर्ट चैंबर में एक वकील ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है, लेकिन वकीलों को इसका पता करीब 10:30 बजे तक चला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।

इंस्पेक्टर गुलशन ने बताया कि मृतक विजय कुमार एक सीनियर वकील थे। प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का बताया गया। अभी तक खुदकुशी करने के पीछे कोई कारण सामने नहीं आए हैं। मृतक ने अपने चेंबर में कुर्सी पर बैठकर खुद की कनपटी पर गोली मारी है। पुलिस को मृतक कुर्सी पर बैठे हुए मिले। उनके पास ही रिवॉल्वर पड़ी हुई थी।
वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड
सीनियर वकील द्वारा चेंबर में खुदकुशी करने से वकीलों ने वर्क सस्पेंड किया है।