पंजाब में आप की जीत पर हरियाणा में सुगबुगाहट तेज, हरियाणा राजनीति में क्या पड़ेगा असर? देखें

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनावों ( punjab election ) के नतीजों में आम आदमी पार्टी ( aam aadmi party ) को मिले बहुमत के साथ ही हरियाणा की सियासत में भी आप ( aap party) की जीत चर्चा का विषय बन गई है। हरियाणा के अंदर कांग्रेस और भारतीय जनता जैसी पार्टियों में खास तवज्जो नहीं मिलने वाले नेताओं ने अब बड़े विकल्प के तौर पर आप की ओर देखना शुरू कर दिया है।

पंजाब में आप की जीत और बहुमत आ जाने के साथ ही अब हरियाणा में भी सियासी दिग्गजों को लेकर चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। हरियाणा के कईं जाट नेताओं द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( delhi cm arvind kejriwal ) से संपर्क साधे जाने की चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। इतना ही नहीं कुछ निर्दलीय विधायकों ने भी दिल्ली क सीएम और उनके सलाहकारों को फोन पर इस प्रचंड जीत की बधाई देते हुए उनका ख्याल रखने की अपील की है। अर्थात पंजाब की राजनीति का असर हरियाणा में भी होने जा रहा है।

माना जा रहा है कि हरियाणा में अपना संगठन खड़ा कर चुके दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अगली नजर अब हरियाणा की तरफ लगी हुई है, क्योंकि पंजाब में पिछले चुनाव और इस बार फतेह के साथ ही उनकी टीम के हौसले भी खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि केजरीवाल की नजर अब 2024 के चुनावों पर नजर है, जिसके लिए अभी से अपनी टीमों को तैयार रहने के लिए कहा है।

केजरीवाल का हरियाणा की माटी से रिश्ता

हरियाणा की माटी भिवानी सिवानी से संबंध रखने वाले अरविंद केजरीवाल का हरियाणा से बेहद ही अहम रिश्ता रहा है। उनकी हरियाणा में स्कूलिंग और कॉलेज शिक्षा भी हुई और बाद में वे आईआईटी खडगपुर के होनहार विद्यार्थी रहे। कुल मिलाकर अरविंद केजरीवाल आने वाले वक्त में हरियाणा के अंदर सक्रियता बढ़ाने की तैयारी में हैं।

हरियाणा की सियासत के नामी गिरामी चेहरों के नाम चर्चा में

हरियाणा के कईं नामी गिरामी चेहरों के नाम अभी से चर्चा में हैं। चर्चाओं औऱ कईं तरह के दावे किए जा रहे हैं, अक्सर सरकार के विरुद्ध मुखर रहने वाले नेताओं के नाम इस क्रम में लिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह भी राज्य की मनोहरलाल सरकार के विरुद्ध मौके बेमौके मुखर रहे हैं।

इसी तरह से राव इंद्रजीत सिंह और उनकी बेटी का नाम भी लिया जा रहा है, अहिरवाल बेल्ट में खासा असर रखने वाले राव को लेकर भी सियासत के गलियारों में कईं तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं। इसके अलावा भी दर्जनभर चेहरों के नाम लिए जा रहे हैं कि यह सभी किसी भी वक्त आम आदमी पार्टी के साथ में मिलकर हरियाणा की सियासत को नया मोड़ दे सकते हैं।

Exit mobile version