बड़ी खबर: हरियाणा की राजनीति में फिर हलचल : कुलदीप बिश्नोई की सीएम खट्टर से मुलाकात से गर्माया माहौल
हरियाणा में कांग्रेस के अदर अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस से नाराज चल रहे आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) के साथ मुलाकात कर हरियाणा की राजनीति में हलचल बढा दी है।

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके स्वर्गीय भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नाेई को पूरी उम्मीद थी कि हरियाणा कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने पर उन्हें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाएगी, क्योंकि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेता विपक्ष हैं ही, परन्तु कांग्रेस ने हुड्डा खेमे के उदय भान को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया। इसके बाद से कुलदीप बिश्नोई लगातार कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोल रहे हैं वहीं वे उदयपुर में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर से भी दूर रहे। सूत्रों के अनुसार कुलदीप बिश्नोई ने राहुल गांधी ने मुलाकात के लिए समय मांगा था पर राहुल समय नहीं दे रहे हैं।
आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली को लेकर चल रहे धरने एवं अन्य समस्याओं के निदान सहित राजनीतिक मुद्दों पर मुख्यमंत्री @mlkhattar जी से गुरुग्राम में विस्तृत सकारात्मक चर्चा हुई। मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली को लेकर मेरी बात मानते हुए मेरे सामने निर्देश दिए।🙏 pic.twitter.com/AvlUfTNgQY
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) May 19, 2022