अनिल विज बोले-90 प्रतिशत प्रदूषण बढ़ाने के लिए केजरीवाल खुद जिम्मेदार, सलमान खुर्शीद के बारे में कही ये बात

चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। विज ने कहा कि केजरीवाल अपने प्रदेश व आसपास प्रदेश के लोगों को बताए कि दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए उनके द्वारा क्या-क्या कदम उठाए गए।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल को अपनी कमियां दूसरों पर डालने की आदत है, पराली का धुंआ 4 से 10 प्रतिशत तक प्रदूषण बढ़ाने के लिए जिम्मेदारी माना जा रहा है। अगर 10 प्रतिशत भी माना जाए तो शेष 90 प्रतिशत प्रदूषण बढ़ाने के लिए केजरीवाल स्वयं जिम्मेदार हैं।

उस 90 प्रतिशत को कम करने के लिए केजरीवाल ने क्या-क्या कदम उठाए वह अपने प्रदेश के लोगों और आसपास प्रदेश के लोगों को भी बताए, लोग यह जानना चाहते हैं।

किताब पर नहीं थम रहा बवाल

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब पर मचा बवाल थम नहीं रहा है। अनिल विज ने कहा है कि खुर्शीद की किताब में वही लिखा है जो कांग्रेस ने उन्हें पाठ पढ़ाया है। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सांप्रदायिक पार्टी है जिसने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया और 1984 में सिखों का कत्लेआम करवाया।

जब मौका आता है कांग्रेस की सांप्रदायिकता सामने आने लगती है और इसके बाद वह सेकुलरिज्म के कुर्ते पहन लेते हैं, लोगों को ज्ञान बांटते हैं और राजनीति करते हैं।

Exit mobile version