सिविल अस्पताल करनाल में विभिन्न 26 पदों पर भर्ती निकली : 18 विभागों में नौकरी के लिए ये रहेगा आवेदन का तरीका

करनाल : हरियाणा के करनाल जिले के सामान्य अस्पताल में 18 विभागों में खाली पड़े 26 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 18 अगस्त तक फार्म जमा करवाने होंगे। विभाग के अनुसार, आवेदन अलग-अलग विभाग में ही जमा करवाने होंगे।

सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जिले में कुछ रिक्त पदों के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही थीं। उन्हें निरंतर आगे बढ़ाने के लिए सरकार व विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत तत्काल प्रभाव से इन पदों को भरा जाएगा। भर्ती के लिए पद के अनुसार ही शैक्षिणक योग्यता तय की गई है। वेतनमान भी पद के अनुसार अलग-अलग है। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के रिक्त पदों को भी भरने के लिए शामिल किया गया है।

किस विभाग के कितने पद और आवेदन कहां करवाएं जमा

1. मेडिकल अफसर के लिए 1 पद है। आवेदन कमरा नंबर 6 में जमा करवाया जाएगा।

2. तीन विभागों के लिए स्टाफ नर्स के 6 पद हैं। आवेदन कमरा नंबर 6 में जमा करवाया जाएगा।

3. दो विभागों के लिए एएनएम के 3 पद हैं। आवेदन कमरा नंबर 6 में जमा करवाया जाएगा।

4. डिस्ट्रिक्ट बायो मेडिकल इंजीनियर का 1 पद है। आवेदन कमरा नंबर 6 में जमा करवाया जाएगा।

5. आयुष मेडिकल अफसर के लिए 2 पद हैं। आवेदन कमरा नंबर 11 जमा करवाया जाएगा।

6. ऑडियोलॉजिस्ट एवं स्पीच थेरेपिस्ट के लिए 1 पद है। आवेदन कमरा नंबर 11 में जमा करवाया जाएगा।

7. ऑप्टोमेट्रिस्ट के लिए 1 पद है। आवेदन कमरा नंबर 11 में जमा करवाया जाएगा।

8. डिस्ट्रिक्ट अडोलसेंट हेल्थ अफसर के लिए 1 पद है। आवेदन 11 नंबर कमरे में जमा करवाया जाएगा।

9. कॉनस्यूलेंट मेडिसन के लिए 1 पद है। आवेदन कमरा नंबर 16 में जमा करवाया जाएगा।

10. एनसीडी विभाग के लिए स्टाफ नर्स का 1 पद है। आवेदन कमरा नंबर 16 में जमा करवाया जाएगा।

11. टीबीएचवी के लिए 1 पद है। आवेदन कमरा नंबर 15 में जमा करवाया जाएगा।

12. मेडिकल अफसर के लिए 1 पद है। आवेदन कमरा नंबर 15 में जमा करवाया जाएगा।

13. सोशल वर्कर के लिए 1 पद है। आवेदन कमरा नंबर 15 में जमा होगा।

14. कम्यूनिटी नर्स के लिए 1 पद है। आवेदन कमरा नंबर 15 में जमा करवाया जाएगा।

15. इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन के 4 पद हैं। आवेदन कमरा नंबर 108 में जमा करवाया जाएगा।

Source link

Exit mobile version