काला जठेड़ी को लग रहा मौत का डर, जंजीर डालकर पेशी पर ले जाने की कर रहा मांग
दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी (Gangster Jitender Gogi) की हत्या के बाद अब गैंगस्टर संदीप (Gangster Sandeep) उर्फ काला जठेड़ी को भी मौत का डर सताने लगा है। काला जठेड़ी ने अब पटियाला हाउस कोर्ट (Patiyala House Court) में याचिका डालकर गुहार लगाई है।

दरअसल काला जठेड़ी (Kala Jathedi) की तरफ से दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiyala House Court) में याचिका डाली गई है जिसमें कोर्ट में सुनवाई या पेशी पर लेकर जाते वक्त हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीरें डालकर लेकर जाने की मांग की है।
काला जठेड़ी (Kala Jathedi) को अब फर्जी एनकाउंटर (Fake Encounter) का डर सता रहा है इसी के चलते अब जठेडी ने यह मांग कोर्ट (Court) में की है। फिलहाल काला जठेड़ी फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) की कस्टडी में है।
काला जठेडी ने अपने पैरों में बिना लेस के जूते पहनाए जाने की मांग की है। साथ ही हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीरें डालकर सुनवाई व पेशी पर लेकर जाने की मांग की है।
गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की अर्जी के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने जेल अधिकारियों (Jail Authority) और संबंधित पुलिस को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।
इसके साथ कोर्ट ने कहा कि ट्रांजिस्ट रिमांड पर कहीं भी काला को ले जाए तो तय दिशा निर्देश का पालन किया जाना जरूरी है।कोर्ट ने साथ ही कहा,’यह सुरक्षा व्यवस्था इसलिए जरूरी है, ताकि किसी भी राज्य की पुलिस यह न बोल पाए कि काला ने पुलिस कस्टडी से भगाने की कोशिश की और तब उसका इनकाउंटर किया गया या फिर काउंटर फायर किया गया।
बता दें कि गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी अभी फरीदाबाद पुलिस की कस्टडी में है।जबकि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुछ महीने पहले एक लेडी डॉन के साथ गिरफ्तार किया था। काला के सिर पर 7 लाख का इनाम रखा हुआ था। संदीप काला उर्फ काला जठेड़ी सोनीपत का रहने वाला है।