Jio Family Recharge: जिओ ने कर दी सब की छुट्टी, एक रिचार्ज में चलेंगे 4 मोबाइल

Jio Family Recharge: जिओ कंपनी के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान लांच है। जिससे कस्टमर अपनी सहुलियत के अनुसार लेता है अब जिओ ने विशेष प्लान लांच किये है जो फैमिली पैक के साथ आते है। अगर आपके घर में चार मोबाइल है तो आप केवल एक ही रिचार्ज प्लान में काम चला सकते है।

जिओ फॅमिली रिचार्ज प्लान।

जिओ के द्वारा एक नया प्लान लांच किया गया है जो फैमिली यूजर्स (Jio Family Recharge) को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वैसे तो जिओ के प्लस पोस्टपेड प्लान है जिसमे 399 रूपए की शुरुआत होती है और इसमें अधिकतम चार यूजर्स को जोड़ा जा सकता है। इसमें एक रिचार्ज के साथ ही चार लोगो के मोबाइल को चला सकते हैं।

बाजार में जिओ का पोस्टपेड प्लान पूर्व से ही बाजार में है लेकिन इसकी प्राइस काफी अधिक है और इसमें कनेक्शन सलेक्ट करने की आजादी नहीं है मगर जिओ के नए रिचार्ज प्लान में अपने हिसाब से कनेक्शन चुनने का विकल्प रहता है। इस रिचार्ज (Jio Family Recharge) करवाने के बाद इसमें तीन यूजर्स को जोड़ सकते है। और इस हिसाब से इसकी कीमत होती है।

जिओ के चार नए प्लान।

जिओ के द्वारा फैमिली रिचार्ज (Jio Family Recharge) समेत चार नए प्लान लांच किया गया है जो 22 मार्च से ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो गए हैं।‌ इसमें इंडीविजुअल रिचार्ज प्लान 299 रुपए में मिलता है, जिसमें अनलिमिटेड कालिंग और 30 जीबी इंटरनेट डाटा एवं SMS मुफ्त मिलते है। इसमें आपको एक माह का मुफ्त ट्रायल भी मिलता है।

फॅमिली प्लान ऑफर।

जिओ अपने ग्राहकों के नए फैमिली प्लान (Jio Family Recharge) में 399 रुपए में अनलिमिटेड कालिंग और 75 जीबी डाटा एवं तीन कनेक्शन ऐड-ऑन की फैसिलिटी देता है, इसमें अनलिमिटेड फ्री मैसेज मिलते है लेकिन इसमें यूजर ऐड करने पर हर एक यूजर पर 99 रुपए देने होंगे। इसके लिए भी मुफ्त ट्रायल उपलब्ध है।

पोस्टपेड प्लान 699 रूपये में 100 जीबी डाटा।

अनलिमिटेड कालिंग और अनलिमिटेड फ्री मैसेज, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम का मुफ्त प्लान मिलता है। इस प्लान (Jio Family Recharge) में आप तीन नए यूजर को एड कर सकते है। एक यूजर को जोड़ने पर एक्टिवेशन चार्ज के रूप में आपको 99 रूपए एवं सिक्योरिटी डिपाजिट के लिए 500 रुपए देने होंगे।

Exit mobile version