हरियाणा में 1500 करोड़ रूपये की लागत से बनाया जा रहा नया हाईवे, घंटों की दूरी होगी मिनटों में पूरी

गुरुग्राम : केंद्र सरकार ने दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के जरिए देशभर में आसान यातायात का सपना देखा था. अब वह सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मानना है कि सुलभ और आसान यातायात से देश को हजारों करोड़ रुपए का फायदा होता है. साथ ही समय की भी बचत होती है. इसी सोच के आधार पर आज देश भर में नए हाईवे बनाए जा रहे हैं, ताकि लोग बिना जाम के अपना सफर आसानी से पूरा कर पाए.

40 मिनट में पूरा कर पाएंगे गुरुग्राम से रेवाड़ी का सफर
इसी योजना के अंतर्गत अब गुरुग्राम से रेवाड़ी के बीच एक नया फोरलेन हाईवे का निर्माण किए जाने की योजना पर काम शुरू किया गया है. बता दें कि इस परियोजना पर करीब 1500 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है. यह हाईवे टोल योजना के अधीन होगा. इसके बनने से लोगों का फरीदाबाद, मेंवात, सोहना और गुरुग्राम सहित दिल्ली से रेवाड़ी आने का सफर बेहद आसान हो जाएगा. फिलहाल इन शहरों से रेवाड़ी जाने के लिए भारी यातायात का सामना करना पड़ता है.
इस परियोजना के बनने के बाद लोगों को रेवाड़ी पहुंचने में महज 40 मिनट का समय लगेगा. बता दें कि गुरुग्राम से रेवाड़ी के बीच 49 किलोमीटर का सफर महज 40 मिनटों में पूरा हो जाएगा. इस सफर को करने में कई घंटे लग जाते हैं. यदि कोई अड़चन नहीं आती है तो आने वाले कुछ हफ्तों के भीतर ही इस परियोजना पर काम शुरू हो सकता है.