IOCL Apprentice Recruitment 2021

IOCL Apprentice Recruitment 2021 : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक वे योग्य उम्मीदवार अपना फॉर्म भर सकता है. भर्ती से संबंधित सभी जानकारी तथा आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दे दी गई है. उम्मीदवार से अनुरोध है कि फार्म भरने से पहले नोटिफिकेशन भी पढ़ ले.

महत्वपूर्ण तिथि:

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 22-10-2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12-11-2021

आयु सीमा:

  • न्युनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 24 वर्ष

फीस:

  • निशुल्क – No Fees

पदों का नाम व संख्या: 

कुल पद – 1968

  • Trade Apprentice – Attendent Operator- 488
  • Trade Apprentice (Fitter)- 205
  • Trade Apprentice – Boiler (Mechanical)- 80
  • Trade Apprentice (Secretarial Assistant)- 69
  • Trade Apprentice (accountant)- 32
  • Trade Apprentice (Data Entry Operator)- 53
  • Trade Apprentice- Data Entry Operator (Skill Certificate)- 41
  • Technician Apprentice (Mechanical)- 236
  • Technician Apprentice (Chemical)- 362
  • Technician Apprentice (Electrical)- 285
  • Technician Apprentice (Instrumentation)- 117

शैक्षणिक योग्यता:

Trade Apprentice – Attendent Operator- 
  • उम्मीदवार के पास Physics, Mathmatics, Chemistry, Industrial Chemistry में B.SC की डिग्री होनी चाहिए.

Trade Apprentice (Fitter)-

  • उम्मीदवार 10 वीं पास होना चाहिए. साथ में ITI Fitter Trade से कोर्स होना चाहिए.

Trade Apprentice – Boiler (Mechanical)-

  • उम्मीदवार के पास Physics, Mathmatics, Chemistry, Industrial Chemistry में B.SC की डिग्री होनी चाहिए.

Trade Apprentice (Secretarial Assistant)- 

  • उम्मीदवार किसी भी विषय में स्नातक पास होना चाहिए.
Trade Apprentice (accountant)-
  • उम्मीदवार के पास B.Com की डिग्री होनी चाहिए.
Trade Apprentice (Data Entry Operator)-
  • उम्मीदवार 12 वीं पास होना चाहिए.
Trade Apprentice- Data Entry Operator (Skill Certificate)-
  • उम्मीदवार 12 वीं पास होना चाहिए. साथ में Skill Certificate भी होनी चाहिए.
Technician Apprentice (Mechanical)-
  • उम्मीदवार के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
Technician Apprentice (Chemical)-
  • उम्मीदवार के पास केमिकल इंजीनियरिंग/रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
Technician Apprentice (Electrical)-
  • उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
Technician Apprentice (Instrumentation)-
  • उम्मीदवार के पास instrumentation/ instrumentation & electronics/ instrumentation & control engineering मे डिप्लोमा होना चाहिए.

आवेदन प्रक्रिया:

  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • यह लिंक उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर ले जाएगा जहां से वह अपना फार्म भर सकता है.

चयन प्रक्रिया:

  • उम्मीदवार की सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी.
  • इसके बाद उम्मीदवार का इंटरव्यू होगा.

 

फार्म भरें : CLICK  HERE

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें:  Click Here

Official website देखें: Click Here