हरियाणा के इस जिले में Internet शटडाउन, 24 घंटे तक लगाया प्रतिबन्ध

चंडीगढ़ : बीते दिन सोमवार को करनाल में किया किया इंटरनेट शटडाउन Internet Shutdown 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। जिले में किसानों द्वारा महापंचायत के बाद जिला सचिवालय District Court के बाहर जमा हुए किसानों Farmers को लेकर सरकार Government सतर्क नजर आ रही है।

महापंचायत को लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैले इसके एहतियातन जिले में इंटरनेट पर 24 घंटे की पाबंदी Internet Ban बढ़ा दी गई है। अब 8 सितंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक इंटरनेट समेत एसएमएस सेवाओं SMS Services पर प्रतिबंध Ban जारी रहेगा। बता दें कि इससे पहले करनाल Karnal समेेत जींद, कैथल, पानीपत व कुरुक्षेत्र में भी इंटरनेट सेवाओं Internet Services पर 24 घंटे की रोक लगाई गई थी।

Exit mobile version