महंगाई की मार: घरेलू गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा, देखें कितना बढ़ा रेट

डेस्क : आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई (Inflation) की मार पड़ गई है। घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylindr) के दामों में आज इजाफा कर दिया है। आज से नॉन सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर (Non Subsidy Gas Cylinder) की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है।

सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज यानी 6 अक्टूबर को LPG Gas Cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी की है. तेल कंपनियों (Oil Companies) ने प्रति सिलेंडर के भाव में 15 रुपये का इजाफा किया है.  तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी (Without Subsidy) वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के भाव (Cylinder Price) में 15 रुपये का इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में रसोई गैस सिलेंडर के दाम (Gas Cylinder Price) 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं.

दिल्ली- मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर (PPG Cylinder) की कीमत 884.50 रुपये से अब 899.50 रुपये हो गई है। पटना में अब एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के लिए 1000 में से केवल 2 रुपये कम चुकाने पड़ेंगे।

सिर्फ इसी साल की बात करें तो 1 जनवरी को गैस सिलेंडर 694 रुपये का था। 1 सितंबर को कीमत 884 रुपये हो गई। फिर 17 अगस्त से 1 सितंबर के बीच 15 दिन में 50 रुपये की महंगाई हो गई।

इससे पहले एक अक्टूबर को केवल 19 किलो वाले कमर्श‍ियल सिलेंडरों (Commercial Cylinders) के दाम बढ़ाए गए थे। इसमें पेट्रोलियम कंपनियों (Petrolium Companies) ने कमर्श‍ियल सिलेंडर (Commercial Cylinders) के दाम में 43.5 रुपये की भारी बढ़त की थी। इससे रेस्टोरेंट, ढाबे आदि पर खाना महंगा होने की आशंका बढ़ गई थी।

फिलहाल दिल्ली में 19 किलो का कमर्श‍ियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) 1736.5 रुपये का हो गया है। पहले यह 1693 रुपये का था. कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्श‍ियल सिलेंडर की कीमत 1805.5 रुपये हो गई है। पहले यह 1770.5 रुपये थी।

Exit mobile version