भिवानी के चौधरी बंसीलाल पार्क के पास वारदात: रंजिश को लेकर युवक पर किया रॉड से हमला, फिर दोनों पैरों में मारी गोली

भिवानी : चौ. बंसीलाल पार्क के पास तीन चार युवकों ने रंजिश को लेकर एक युवक पर रॉड से हमला कर घायल कर दिया और इसके बाद युवक के दोनों पैरों पर गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बंसीलाल पार्क क्षेत्र निवासी अजय शुक्रवार शाम को बंसीलाल पार्क के पास सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान तीन चार युवकों ने उस पर पहले रॉड से हमला किया, जिससे वह घायल हो गया और इसके बाद युवक के दोनों पैर में गोली मारकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना पर डीएसपी वीरेंद्र सिंह व शहर थाना एसएचओ संदीप सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका था। पुलिस ने सिविल अस्पताल में पहुंचकर मामले की जांच की। युवक के साथ हुई वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। जिसमें चार पांच हमलावर अजय के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। घायल अजय के पिता हरभजन ने बताया कि उसके बेटे की पड़ोस के ही युवक ललित, बिट्टू, नरेश, मोनू व राहुल के साथ रंजिश बनी हुई है। जिसके कारण वे उसके बेटे पर पहले भी हमला कर चुके हैं। आज भी उन्हीं लड़कों ने उसके बेटे पर पिस्तौल व रॉड से हमला कर घायल कर दिया। शहर थाना एसएचओ संदीप सिंह ने बताया कि घायल के दोनों पैरों पर एक एक गोली लगी है मामला दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश का है घायल अजय के खिलाफ भी पुलिस में पहले से झगड़े के 8 मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है।