ऑनलाइन क्लास में बच्ची भूली माइक ऑफ करना और मैडम की लगा दी क्लास , देखें वायरल वीडियो
डेस्क : इस कोरोना महामारी के चलते ऑफलाइन की जगह हर चीज आजकल ऑनलाइन हो रही है, अब चाहे वह ऑफिस का काम हो या बच्चों की पढ़ाई. कोरोना के मामले जब से कम हुए तब ऑफिस तो खुल गए लेकिन बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अब तक स्कूलों को नहीं खोला गया है. बच्चों की फिलहाल ऑनलाइन क्लासेज चल रही है और इन्ही ऑनलाइन क्लासेज से दिन-प्रतिदिन कुछ मजेदार और फनी वाक्या भी निकल कर आ रहा है.

बच्ची भूली माइक ऑफ करना और फिर
ऐसी ही एक घटना फिर सामने आयी जहाँ छोटे बच्चों की ऑनलाइन क्लॉस चल रही थी. ऑनलाइन क्लॉस के दौरान ही एक बच्ची अपने दोस्त को कहती है कि सोशल साइंस वाली मैडम कितना मेकअप करके आयी है. मैडम एकदम सज-धज के आयी है और कितनी गोरी लग रही है. उसने कहा कि मैडम ने लिपस्टिक, हाईलाइटर और काजल लगा रखा है और कान के टॉप्स भी पहने है. बच्ची शायद अपना माइक ऑफ करना भूल गई है. ऐसी फनी ऑनलाइन क्लासेज की वीडियो काफी वायरल हो रही है. पहले भी श्वेता नाम की लड़की की ऑनलाइन क्लॉस की वीडियो काफी वायरल हुई थी.