रोहतक :हरियाणा के रोहतक जिले के गांव बहु अकबरपुर के पास हाईवे पर एक कार ड्राइवर के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है। हाईवे पर तीन युवकों ने एक कार ड्राइवर से छीना झपटी की। बदमाश गाड़ी,मोबाइल और पर्स लूट कर मौके से फरार हो गए।
आरोपियों द्वारा पहले कार ड्राइवर की गाड़ी को बुक करवाया गया, फिर जब गाड़ी सुनसान रास्ते पर पहुंची तो शौच का बहाना लगाकर गाड़ी को रुकवा लिया। गाड़ी रुकते ही चालक के सिर में पिस्तौल की बट मारकर उसके हाथ पैर बांध खेतों में फेंक गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बहु अकबरपुर थाना पुलिस को सौंपी शिकायत में घायल कार चालक रणबीर ने बताया कि वह गांव परनाला तहसील बहादुरगढ़ जिला झज्जर का निवासी है। 6 महीने पहले ही उसने एक नई इको गाड़ी खरीदी थी, जिसे वह बतौर टैक्सी रोहतक से बहादुरगढ़ चलाता है। 29 अगस्त को रात करीब 9:00 बजे तीन युवक गाड़ी बुकिंग करवाने के लिए उसके पास आए। उन्होंने दिल्ली बायपास रोहतक से बहादुरगढ़ जाने की बात कही। वह गाड़ी लेकर तीनों युवकों को साथ बिठाकर चल पड़ा।
जब वह गाड़ी लेकर बहादुरगढ़ पहुंचे, तो उनमें से एक ने बताया कि उसके चाचा का एक्सीडेंट हो गया है। हमें महम छोड़ दो-किराए के एवज में हम ₹2000 दे देंगे। इस पर वह बहादुरगढ़ से महम के लिए चल पड़ा रात करीब 12:30 बजे जब वह रोहतक से बहु अकबरपुर के बीच पहुंचे तो एक युवक ने शौच का बहाना लगा गाड़ी को रुकवा लिया।
गाड़ी रुकते ही एक युवक खेतों की तरफ चला गया। बाकी दोनों में से एक ने गाड़ी की चाबी निकाल ली। तीसरे युवक ने उसके हाथ बांध दिए और उसके सिर में पिस्तौल का बट मारा। उसके पैर भी बांध दिए और खेतों में सुनसान रास्ते पर छोड़कर तीनों मोबाइल,गाड़ी और पर्स छीन कर फरार हो गए। करीब 20 मिनट की मेहनत के बाद किसी तरह वह अपने हाथ-पैर को खोल पाया और सड़क तक आया। एक राहगीर की मदद से पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने फिलहाल इस मामले को दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।