करनाल : हरियाणा के करनाल में भारतीय जनता पार्टी की एक अहम बैठक प्रस्तावित है, जिसमें नगर पालिका, पंचायत चुनाव तथा नगर निगम चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा। इसके लिए करनाल के प्रेम प्लाजा को चुना गया है। बता दें बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत सभी 10 सांसद राज्यसभा सांसद, विधायक तथा भाजपा के हारे हुए विधायक पद के प्रत्याशी, सभी जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है। आज की इस बैठक में चुनावों को लेकर मंथन किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर करनाल के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है, ताकि बाहरी व्यक्ति, प्रदर्शनकारी या किसान संगठन और ना आ सकें। प्रशासन द्वारा बड़े ट्रकों को बुलाया गया है ताकि रास्तों को बंद करवाया जा सके। आम लोगों की एंट्री को भी बंद कर दिया गया है।

किसान गुरुद्वारा कार सेवा में होंगे इकट्ठे
गौरतलब है कि आज होने वाली भाजपा की बैठक का विरोध करने के लिए किसान लामबंद हो चुके हैं। किसानों ने गुरुद्वारा कारसेवा में आज बैठक का आयोजन किया है, जहां भाजपा का विरोध किए जाने संबंधित योजना बनाई जाएगी और इस बारे में रूपरेखा तैयार की जाएगी। आज होने वाली भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक को ध्यान में रखते हुए करनाल में पुलिस ने कड़ा पहरा लगा दिया है।
करनाल में एंट्री करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। हर आने जाने वालों से पुलिस द्वारा पूछताछ और चेकिंग की जा रही है। रात से ही पुलिस द्वारा रास्तों को बंद करना शुरू कर दिया गया था। किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले वाली गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया है।