‘घर में पैसा नहीं रखते तो ताला क्यों लगाते हो कलेक्टर?’ चोरी में कुछ नहीं मिला तो चोर लिख गए
अजब-गजब: एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी। सीनाजोरी भी कलेक्टर (Collector) के साथ। मध्य प्रदेश (Madya Pradesh) के देवास से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर चोरों ने डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) के घर पर ही धावा बोल दिया.

लेकिन जब पैसे नहीं मिले तो उल्टे कलेक्टर (Collector) को चिट्ठी लिखकर ये बोल दिया कि ‘जब पैसे नहीं रखते तो घर पर ताला क्यों लगाकर रखा हुआ है कलेक्टर’। डिप्टी कलेक्टर (Deputy collector) के घर पर हुई चोरी को लेकर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) त्रिलोचन गौड़ (Trilochan Goud) का मकान ऐसी जगह स्थित है जिसके एक तरफ में सांसद का बंगला, वहीं दूसरी तरफ में देवास एसडीएम प्रदीप सोनी (SDM Pradeep Soni) का बंगला है। इनके मकान से महज 100 मीटर की दूरी पर एसपी का बंगला भी स्थित है। ऐसे इलाके में हुई इस वारदात ने सभी को चौंका दिया।
वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश प्रोफेशनल नजर आ रहे हैं, क्योंकि वह घर से नकदी और चांदी के जेवरात को छोड़कर अन्य कोई सामान नहीं ले गए। हालांकि त्रिलोचन गौड़ (Trilochan Goud) पिछले 15-20 दिनों से अपने घर नहीं आए थे और घर पर ताला लगा था। आपको बता दें त्रिलोचन गौड़ (Trilochan Goud) वर्तमान में खातेगांव एसडीएम (SDM) है।