“मैं काम पसंद आदमी, मुझे एक्टिव राज्यपाल की संज्ञा न दें”- मीडिया से बोले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

Chandigarh: Governor Bandaru Dattatreya, who was appointed in Haryana after Himachal, on the completion of two years of his term, spoke openly but in protocol with the media. This is probably the first time that a Governor has openly interacted with the media like this at the Raj Bhavan. The governor is very active and he has also inspected many universities and hospitals in a few days.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय। - Dainik Bhaskar

चंडीगढ़ : हिमाचल के बाद हरियाणा में नियुक्त हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर मीडिया से खुलकर, लेकिन प्रोटोकॉल में रहकर बातचीत की। संभवत: यह पहला मौका है, जब किसी राज्यपाल ने इस तरह मीडिया से राजभवन में खुलकर बातचीत की हो। राज्यपाल काफी एक्टिव हैं और वे कुछ दिनों में कई यूनिवर्सिटी व अस्पतालों का भी निरीक्षण कर चुके हैं।

जब उन्हें एक्टिव राज्यपाल को लेकर एक सवाल पूछा तो उन्होंने सहज होकर जवाब दिया कि मुझे एक दिन की हेडलाइंस या एक्टिव राज्यपाल की संज्ञा न दें। मैं काम पसंद आदमी हूं। कृषि कानूनों को लेकर सरकार व किसानों को लेकर चल रहे विवाद पर भी उनसे कई सवाल हुए। इस पर उन्होंने यही कहा कि आंदोलन कोई भी हो, उसका रास्ता संवाद या बातचीत से ही निकलता है। केंद्र सरकार बातचीत के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, कौशल विकास उनकी प्राथमिकता में है। इसके अलावा माइग्रेट लेबर के लिए भी काम करेंगे। ताकि उन्हें रहने के लिए अच्छी जगह मिली तो उनके बच्चों की पढ़ाई भी हो सके। वे प्रदेश में लिंगानुपात में और भी सुधार करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा 2025 तक नई शिक्षा नीति लागू कर देगा।

Exit mobile version