HTET Exam : बोर्ड ने रोके 2 हजार के एडमिट कार्ड, बाकियों के वेबसाइट पर हुए अपलोड, देखें शेडूल

सोनीपत : HTET Exam : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 18-19 दिसंबर को होनी वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (HTET) लेवल-1, 2 और 3 में बैठने वाले अभ्यर्थियों में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। कुल 1 लाख 87 हजार 951 अभ्यर्थियों में से 1 लाख 29 हजार 560 महिलाएं हैं। पुरुषों की संख्या मात्र 58 हजार 391 है। 2 हजार अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड रोके गए हैं।

इन सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) को शुक्रवार सायं अपलोड कर दिया गया। अभ्यर्थी बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।
भिवानी बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिह ने शुक्रवार को बताया कि HTET में तीन लेवल में 1 लाख 87 हजार 951 अभ्यर्थी 291 परीक्षा केंद्रों में प्रविष्ट होंगे। लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा में 39 हजार 708 अभ्यर्थियों में 26 हजार 864 महिलाएं और 12 हजार 844 पुरुष शामिल होंगे।
HTET लेवल-2 (टीजीटी) में 77 हजार 510 अभ्यर्थियों में 54 हजार 599 महिलाएं और 22 हजार 911 पुरुष शामिल हैं।
HTET लेवल-3 (पीजीटी) में 70 हजार 733 अभ्यर्थियों में 48 हजार 097 महिलाएं और 22 हजार 636 पुरूष शामिल हैं।
इनको 13 तक सुधार का मौका
बोर्ड सचिव कृष्कीण कुमार ने बताया कि 2 हजार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) रोक लिए गए हैं। इनके हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान, फोटो इत्यादि स्पष्ट नहीं थे। अभ्यर्थी इनको ठीक करवाने के लिए 13 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शुद्धियों के पश्चात ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
ये रहेगा परीक्षा का समय
- बोर्ड की ओर से 18 दिसंबर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 244 परीक्षा केंद्रों पर करवाई जाएगी। इसका समय सायंकालीन सत्र में 3:00 से 5:30 बजे तक रहेगा।
- 19 दिसंबर को लेवल-2(टीजीटी) की परीक्षा 267 परीक्षा केंद्रों पर प्रात:कालीन सत्र में 10:00 से 12:30 बजे होगी।
- लेवल-1(पीआरटी) की परीक्षा 140 परीक्षा केन्द्रों पर 19 दिसंबर को सायंकालीन सत्र में 3:00 से 5:30 बजे तक होगी। अभ्यर्थी को परीक्षा के समय से पहले परीक्षा केन्द्र छोडऩे की अनुमति नहीं होगी।
2.10 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे
- अभ्यर्थी को परीक्षा आरम्भ होने से 2 घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। ताकि केन्द्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, आइरिस (IRIS) बायोमैट्रिक डाटा कैप्चरिंग इत्यादि अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी हो सकें।
- परीक्षा आरम्भ होने से 1 घण्टा पहले परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी को किसी भी अवस्था में केन्द्र परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।
149 उडऩदस्ते रखेंगे नजर
बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि परीक्षा के नकल रहित एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों हेतू 149 उडऩदस्तों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक बोर्ड कर्मचारी/प्रतिनिधि एवं डीसी द्वारा नामजद एक-एक प्रशासनिक/राजपत्रित अधिकारी को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
बाह्य हस्तक्षेप रोकने के लिए परीक्षा आरम्भ होने से तीन घंटे पूर्व पर्याप्त पुलिस का प्रबन्ध और धारा-144 पूर्णतया: लागू रहेगी। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटो स्टेट की दुकानें बन्द रहेंगी।