HSSC ने जारी किया विभिन्न परीक्षाओं के लिए एग्जाम शेड्यूल;16 नवंबर से होंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

करनाल : हरियाणा कर्मचारी भर्ती चयन आयोग (HSSC) ने तीन विभागों में 6 भर्तियों की लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। इनमें आर्किटेक्ट विभाग के असिस्टेंट ड्राफ्टमैन, चीफ इंजीनियर पंचायती राज पब्लिक वर्कर्स हरियाणा विभाग के ड्राफ्टमैन, हरियाणा स्टेट इंडस्ट्री एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड विभाग के सीनियर अकाउंट क्लर्क, असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट मैनेजर (आईए) और असिस्टेंट की भर्ती शामिल है।
प्रतीकात्मक तस्वीर - Dainik Bhaskar

लिखित परीक्षा 21 व 22 नवंबर को 3 शिफ्टों में होगी। अब तक HSSC ने 2 शिफ्टों में परीक्षा ली है। इस बार तीन 3 शिफ्टों में परीक्षा होगी। 126 पदों के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड 16 नवंबर से जारी किए जाएंगे। हरियाणा कर्मचारी भर्ती चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि 14/2019 के तहत भर्ती निकाली थी। जिसकी लिखित परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा 3 सत्रों में ली जाएगी। इस महीने कई भर्तियों को पूरा किया जाएगा।

6 भर्ती में 126 पदों के लिए मांगे हैं आवेदन

असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)

पद-6, आयु – 18-42 वर्ष, तीन साल का डिप्लोमा या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग हो। परीक्षा 21 नवंबर को दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12:30 से 2 बजे तक होगी। इसके लिए 11:30 से 12 बजे के बीच परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा।

असिस्टेंट मैनेजर (आईए)

पद-36, आयु 18-42 वर्ष, 3 साल का डिप्लोमा, 2 साल का अनुभव। परीक्षा 21 नवंबर को तीसरी शिफ्ट में शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक होगी। इसके लिए 2:30 से 3 बजे के बीच परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा।

असिस्टेंट

पद-28, आयु 18-42 वर्ष, ग्रेजुएट, 5 साल का अनुभव। परीक्षा 22 नवंबर को तीसरी शिफ्ट में शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक होगी। इसके लिए 2:30 से 3 बजे के बीच परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा।

सीनियर अकाउंट क्लर्क

पद-23, आयु 18-42, बैचलर ऑफ कॉमर्स, साथ में 2 साल का अनुभव या मास्टर ऑफ कॉमर्स। परीक्षा 21 नवंबर को पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक होगी। इसके लिए 7:30 से 8 बजे के बीच परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा।

ड्राफ्टमैन (सिविल)

पद-19, आयु 17-42, 10वीं/12वीं के साथ ड्राफ्टमैन का डिप्लोमा। परीक्षा 21 नवंबर को दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12:30 से 2 बजे तक होगी। इसके लिए 11:30 से 12 बजे के बीच परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा।

असिस्टेंट ड्राफ्टमैन

पद – 14, आयु 17-42, 10वीं के साथ डिप्लोमा। परीक्षा 21 नवंबर को तीसरी शिफ्ट में शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक होगी। इसके लिए 2:30 से 3 बजे के बीच परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा।

भर्ती के बारे में जानिए…

26 अगस्त 2019 को 14/2019 के तहत भर्ती निकाली गई थी। 6 सितंबर से 22 सितंबर तक आवेदन मांगे गए। अब लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया। परीक्षा 90 अंकों की होगी। 10 अंक सोशल इकोनॉमिक क्राइटेरिया व अनुभव के दिए जाएंगे। मेरिट के आधार पर परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा।

Exit mobile version