HSSC ने पुलिस परीक्षा के लिए जारी किया नोटिस, रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा देखे अपनी परीक्षा की तिथि

पंचकुला । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( HSSC) ने male constable ( Commando Wing) भर्ती के लिए PST/PMT का शेड्यूल जारी किया है. जिन भी उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एचएसएससी द्वारा जारी नोटिस को देख सकते हैं. नोटिस का लिंक नीचे भी दिया गया है उम्मीदवार यहां भी नोटिस को देख सकते हैं.

Haryana Police

परीक्षा का शेड्यूल 

HSSC male constable commando wing Advt No. 2/2021 cat No. 01 PST/PMT की परीक्षा 13 अगस्त 2021 से 20 अगस्त 2021 तक आयोजित करने जा रही है. उम्मीदवार दिए गए नोटिस से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसमें उम्मीदवार के रजिस्ट्रेशन नंबर के अनुसार परीक्षा की तिथि व शिफ्ट देख सकते हैं.HSSC द्वारा जारी नोटिस में आवेदक अपनी परीक्षा का स्थान, परीक्षा की तारीख व शिफ्ट देख सकते हैं.

जिन उम्मीदवारों की परीक्षा इस चरण में नहीं है उनके एडमिट कार्ड 15 अगस्त 2021 को डाल दिए जाएंगे. वह भी अपने परीक्षा की तारीख व शिफ्ट ऐसे ही नोटिस से देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *