HSSC ने बदली पटवारी, कैनाल पटवारी और ग्राम सचिव की एग्जाम डेट, जानें अब कब होगी परीक्षा

पंचकुला : आप सभी जानते हैं कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से 3 नवंबर 2021 को एक नोटिस जारी किया गया था जो सभी अखबारों और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर प्रकाशित किया गया था. यह नोटिस भूमि रिकॉर्ड विभाग हरियाणा में पटवारी Advt. No. 07/2019, Cat. No. 01, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा में कैनल पटवारी Advt. No. 08/2019, Cat. No. 01, तथा विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा में ग्राम सचिव Advt. No. 9/2019, Cat. No. 01 की लिखित परीक्षा के लिए जारी किया गया था.

अब आयोग की तरफ से सूचना दी गई है कि इन विभिन्न पदों के लिए यह ओएमआर शीट आधारित लिखित परीक्षा 7 जनवरी 2022 (शुक्रवार ), 8 जनवरी 2022 (शनिवार) तथा 9 जनवरी 2022 (रविवार )को हरियाणा के विभिन्न जिला मुख्यालय और सब डिवीजन में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा की तिथि में बदलाव CBSE परीक्षा तिथि के कारण किया गया है. पटवारी कैनल पटवारी और ग्राम सचिव के लिए यह लिखित परीक्षा सात आठ और 9 जनवरी 2022 को 2 सत्रो में आयोजित की जाएगी.

प्रातः काल का सत्र

सुबह होने वाली परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा. 9:30 बजे के बाद किसी भी आवेदक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जबकि परीक्षा का समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 रहेगा.

सायं काल का सत्र
Exit mobile version