HSSC ने रद्द की ग्राम सचिव, कैनाल पटवारी व पटवारी की परीक्षा,

पंचकुला : जैसा कि आप सभी जानते हैं HSSC यानी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 6 दिसंबर 2021 और 18 दिसंबर 2021 को भूमि रिकॉर्ड विभाग हरियाणा में पटवारी Advt. No. 07/2019 Cat. No. 01, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा में कैनल पटवारी Advt. No. 08/2019, Cat. No. 01 तथा विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा में ग्राम सचिव Advt. No. 09/2019 Cat. No. 01 के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करवाने के लिए नोटिस जारी किया था.

2 जनवरी 2022 यानि कल से एडमिट कार्ड भी जारी होने वाले थे. इन पदों के लिए परीक्षा 7, 8 और 9 जनवरी 2022 को राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित होनी थी. लेकिन, अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है कि इन विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. यह नोटिस एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी कर दिया गया है.