HPSC मामला: उप सचिव अनिल नागर की जेब से मिली पर्ची से हुआ बड़ा खुलासा, जानें

चंडीगढ़ : HPSC :हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) में डेंटल सर्जन भर्ती फर्जीवाड़े (dental surgeon recruitment fraud) में गिरफ्तार उप सचिव अनिल नागर (Deputy Secretary Anil Nagar) से बड़े खुलासे हुए हैं। उसकी जेब से एक पर्ची बरामद हुई है जिसमें एचसीएस की परीक्षा देने वाले 24 आवेदकों के रोल नंबर लिखे हुए हैं। उनमें से 16 रोल नंबर अश्वनी शर्मा (Ashwani Sharma) ने उपलब्ध करवाए थे।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि 16 में से छह ऐसे रोल नंबर भी शामिल हैं जो परीक्षा में अव्वल हैं। शेष छह रोल नंबर पास हैं। विजिलेंस ने एचसीएस प्री परीक्षा के 24 और डेंटल के 16 आवेदकों की ओएमआर शीट भी कार्यालय से बरामद कर ली है जिनकी जांच की जा रही है। उक्त जानकारी सामने आने के बाद विजिलेंस अधिक सक्रिय हो गई है।

रिमांड पर चल रहे एचसीएस अधिकारी नागर, नवीन और अश्वनी शर्मा से पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इनमें से 16 लोगों के रोल नंबर अश्वनी शर्मा ने नागर को दिए थे और सभी से 20-20 लाख रुपए लिए गए थे। 6 की परीक्षा कराई गई। शेष रोल नंबरों की भी जांच चल रही है। इन बड़े खुलासों के बाद अब डेंटल सर्जन भर्ती के साथ-साथ एचसीएस प्री की परीक्षा भी रद्द हो सकती है। क्योंकि अभी तक विजिलेंस को डेंटल सर्जन भर्ती में ही गड़बड़ी आशंका थी लेकिन अब सूची मिलने से एचसीएस प्री परीक्षा भी जांच के दायरे में आ गई है।

156 पदों के लिए 12 सितंबर को हुई थी एचसीएस की परीक्षा
156 पदों के लिए 12 सितंबर को एचसीएस की परीक्षा हुई थी। प्री परीक्षा में मेरिट 67.7 प्रतिशत अंकों तक गई थी लेकिन सूची में परीक्षा में टॉप रहे 75 प्रतिशत तक अंक वाले परीक्षार्थियों के भी रोल नंबर लिखे गए हैं। विजिलेंस अब ये जांच कर रही है कि इन परीक्षार्थियों को टॉपर गिरोह के सदस्यों ने पैसे लेकर बनाया है या फिर उन्होंने अपने दम पर इतने अंक हासिल किए हैं।

विजिलेंस टॉपर रहे परीक्षार्थियों से पूछताछ का प्रयास कर रही है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि कहीं उनसे भी पैसे लिए गए थे या नहीं। क्योंकि ये बात भी सामने आ चुकी है कि अश्वनी शर्मा और नवीन पास अभ्यर्थियों को भी फेल होने का डर दिखाकर फोन करते थे। इसके अलावा, नागर और अश्वनी शर्मा के बीच व्हाट्सएप पर हुई चैटिंग को भी खंगाला जा रहा है। इससे भी कई खुलासे होने के आसार हैं। विजिलेंस डीएसपी शरीफ सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि नागर के पास से एचसीएस प्री के 24 रोल नंबर मिले हैं। उनकी ओएमआर शीट की जांच की जा रही है।

डेंटल सर्जन और एचसीएस प्री परीक्षा को रद्द करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। विजिलेंस जांच के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। हम विजिलेंस की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।– आलोक वर्मा, चेयरमैन, एचपीएससी।
Exit mobile version