करनाल में किसान महापंचायत को लेकर गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, कही ये बात

करनाल : करनाल में कल किसानों की होने वाली महापंचायत को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत प्रजातांत्रिक देश है और यहां पर सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। अनिल विज ने कहा भारत प्रजातांत्रिक देश है, इसमें सबको अपनी अपनी बात कहने और प्रदर्शन करने का अधिकार है। किसान भाई कल अगर कोई भी पंचायत कर रहे हैं तो वो करें लेकिन वो शांतिपूर्ण तरीक़े से करें।

उन्होंने कहा कि हमने सारे इंतज़ाम किए हैं, लोगों की सुविधा के लिए कुछ रास्ते डायवर्ट भी किए है और वहां पर फ़ोर्स भी लगाई है। और ADGP लॉ एंड ऑर्डर नवदीप विर्क को मैंने आदेश दिए है कि वो खुद वहां पर रहेगे और सारी स्थिति को मॉनिटर करेंगे, ताकि कल का सारा कार्यक्रम शांतिपूर्ण हो।

इंटरनेट सेवा बंद करने के सवाल पर बोले कि इसकी आड़ में कुछ लोग शरारती तत्व फ़ायदा ना उठा पाए, किसी तरह की अफ़वाहें ना फ़ैले इसके इसके लिए प्रशासन को फ़ैसले लेने पड़ते हैं।

IAS, IPS लॉबी विवाद पर बोले विज,मैंने कहा था डीओपीटी इजाज़त ले ली जाए, लेकिन मुख्यमंत्री ने मेरे आदेश को ओवररूल कर दिया, मुख्यमंत्री सर्वेसर्वा कुछ भी कर सकते हैं।

हरियाणा सरकार ने कल करनाल जिला में किसान महापंचायत के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज दोपहर 12.30 बजे से कल 7 सितंबर को रात 23.59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल करनाल जिला में जो किसान महापंचायत आहूत की गई है उसमें जन सुरक्षा तथा कानून-व्यवस्था में व्यवधान हो सकता है।  इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग जैसे मोबाइल एसएमएस, सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी अफवाहों का प्रसार हो सकता है जिससे सार्वजनिक संपत्ति और सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने की स्पष्ट संभावना है।

उन्होंने बताया कि करनाल जिला में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा के गृह विभाग के सचिव ने उक्त हालातों के मद्देनजर दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम-2 के आधार पर प्रदान की गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), ज्यादा मात्रा में एसएमएस सहित सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और सभी डोंगल सेवाएं आदि (वॉयस कॉल को छोड़कर) को निलंबित करने का आदेश दिया है। यह आदेश आज दोपहर 12.30 बजे से कल 7 सितंबर को रात 23.59 बजे तक लागू रहेंगे।

Summary : Karnal: Haryana Home Minister Anil Vij’s statement has come to the fore regarding the mahapanchayat of farmers in Karnal tomorrow. He said that India is a democratic country and everyone here has the right to express their views. Anil Vij said that India is a democratic country, in this everyone has the right to speak and demonstrate. Farmer brothers, if anyone is doing any Panchayat tomorrow, then do it but do it in a peaceful manner.

 

Exit mobile version