रोहतक में इंजेक्शन लगा रही महिला डॉक्टर की गर्दन पकड़, सिर पर पिस्तौल की बट मार फोड़ा सिर, फैली सनसनी

रोहतक : एक महिला डॉक्टर जो कि हरियाणा में रोहतक के सुनारिया चौक पर स्थित एक क्लीनिक में काम करती है, पर एक युवक ने हमला कर दिया. वह जब एक मरीज को इंजेक्शन लगा रही थी, तभी पीछे से उस महिला डॉक्टर की गर्दन को एक युवक ने पकड़ लिया, उसके बाद उसने पिस्तौल निकाली और उसकी बट से डॉक्टर के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए जैसे ही घर डॉक्टर ने चिल्लाना शुरू किया मौका देखकर हमलावर वहां से भाग गया. इस घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसर गया.


इस मामले में महिला डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलने पर थाना शिवाजी कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला डॉक्टर की शिकायत दर्ज की. महिला डॉक्टर ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि सुबह करीब 5 बजे दो आदमी और एक महिला मरीज को इलाज के लिए मेरे पास लाये. जब मैं महिला को इंजेक्शन लगा रही थी, तो पीछे से एक युवक ने गर्दन पकड़ ली विरोध करने पर मुझे मुझ पर हमला किया गया मेरे सर पर पिस्तौल के बट से वार करके सिर फोड़ दिया गया. महिला डॉक्टर ने बताया कि जब उसने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए मौका देखकर हमलावर वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने बयानों के आधार पर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Exit mobile version