मुख्यमंत्री मनोहर लाल को हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, क्या है मामला? जानें

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के खिलाफ एक चुनाव याचिका में भारतीय चुनाव आयोग की एक अर्जी पर सुनवाई करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री व करनाल के विधायक मनोहर लाल को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

हाई कोर्ट ने विधायक मनोहर लाल के चुनाव को चुनौती देने वाले निर्दलीय प्रत्याशी रहे मास्टर रमेश खत्री नम्बरदार को भी नोटिस जारी किया है। दरअसल मनोहर लाल के चुनाव को रद करने को लेकर रमेश खत्री नम्बरदार ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की हुई है। अभी यह याचिका हाई कोर्ट में विचाराधीन है।

इस बीच भारतीय चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि अक्टूबर 2019 में राज्य के आम चुनाव के लिए जो ईवीएम प्रयोग की गई उनको अन्य स्थान पर चुनाव के लिए भेजने के लिए कदम उठाए, अगर कोर्ट में कोई मामला है तो कोर्ट से इस बाबत इजाजत ले।

Exit mobile version