कोरोना की दूसरी डोज़ को लेकर स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी बड़ी राहत-अधिकारियों को दिए निर्देश

चंडीगढ़ : विज ने अधिकारियों (Officers) को निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों को कोविड की दूसरी वैक्सीन (Vaccine) लगनी है, उनका डाटा तैयार करके, उनकी पात्रता (Eligible) होने पर उन्हें जानकारी दी जाए, इस पर अधिकारियों (Officers) ने मंत्री को अवगत कराया कि इस बारे में पात्र लोगों को एसएमएस (SMS) के माध्यम से लगातार सूचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर कोविड की दूसरी वैक्सीन (Covid Second Vaccine) पात्र लोगों को लगाई जानी चाहिए।

इसके साथ बैठक में मंत्री (Ministers) को अवगत करवाया गया कि 23 सितंबर तक राज्य में कुल 2,17,79,655 लोगों का वैक्सीनेशन (Vaccination) किया गया है जिसमें 1,59,86,337 लोगों को पहली डोज, 57,93,318 को दूसरी डोज लगाई गई है। इसके अलावा, स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों (health care workers) में पहली डोज 99 प्रतिशत और दूसरी डोज 93 प्रतिशत लगाई जा चुकी हैं।

इसी प्रकार, फ्रंटलाइन वर्करों (Frontline Workers) में पहली डोज 103 प्रतिशत और दूसरी डोज 99 प्रतिशत लगाई जा चुकी है। बैठक में कोविड वैक्सीनेशन कवरेज (Covid Vaccination Coverage) के संबंध में मंत्री को अवगत करवाया गया कि 16 जनवरी, 2021 से 18 मई, 2021 तक अर्थात 122 दिनों के दौरान 50,11,317 लोगों को राज्य में वैक्सीनेट किया गया। इसी प्रकार 13 जुलाई, 2021 तक 1,00,56,163 लोगों को वैक्सीनेट (Vaccinate) किया गया। ऐसे ही 24 अगस्त, 2021 तक 1,50,45,576 लोगों को और 16 सितंबर, 2021 तक 2,01,05,787 लोगों को वैक्सीनेशन (Vaccination) लगाई गई है।

Exit mobile version