खुले आम बीड़ी सिगरेट पीते, गुटका खाते लोगों के स्वास्थ्य विभाग ने काटे चालान,लोग हुए बेचैन

Summary : Bhiwani: In Bhiwani, Haryana, the Health Department started action against those who spit in open bidi, cigarette smoke rings and after consuming gutkha. During the campaign, the team cut challans of 23 people across the city, who were found either spitting after consuming gutkha or were found standing at different places inhaling cigarette-bidi smoke. A fine of 4 thousand rupees was imposed on these people. The action was led by Deputy Civil Surgeon Dr. Vinod Panwar.

भिवानी : हरियाणा के भिवानी (Bhiwani) में खुले में बीड़ी, सिगरेट के धुएं के छल्ले उड़ाने तथा गुटखा खाकर जगह-जगह थूकने वालों पर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कार्रवाई शुरू की. अभियान के दौरान टीम ने पूरे शहर में ऐसे 23 लोगों के चालान काटे, जो या तो गुटखा खाकर थूकते मिले या फिर जगह-जगह खड़े होकर सिगरेट-बीड़ी (cigarette bidi) का धुआं उड़ाते हुए पाए गए. इन लोगों पर 4 हजार रुपए का जुर्माना (Fine) ठोका. कार्रवाई का नेतृत्व डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. विनोद पंवार (Deputy Civil Surgeon Dr. Vinod Panwar) ने किया.

उन्होंने कहा कि अभियान (Campaign) निरंतर चलता रहेगा तथा जो भी नियमों की अनदेखी (Ignore) करते हुए मिलेगा उस पर निमय अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा. टीम ने शहर की दुकानों पर भी छापेमार अभियान चलाया तथा खुले रूप से शो पीस किए गए तंबाकू गुटखा (tobacco gutkha) का जब्त कर दुकानदारों (Shopkeeper) पर जुर्माना ठोका.

दुकानदारों पर कार्रवाई की सूचना के बाद अन्य दुकानदारों में हडकंप (Panic) मच गया तथा वो दुकान पर रखे तंबाकू गुटखा को इधर उधर करते हुए नजर आए. टीम में हेल्थ इंस्पेक्टर जगदीश जांगड़ा(Health Inspector Jagdish Jangra), ओमपति, सुनील सहित पुलिस कर्मचारी (Police Employees) भी थे.

स्वास्थ्य के लिए बड़ा नुकसान (great harm to health)

सिगरेट-बीड़ी पीने वाले खुद के स्वास्थ्य (Health) के साथ तो खिलवाड़ करते ही हैं साथ ही साथ इसका धुआं पर्यावरण (Environment) तथा जो लोग धूम्रपान (Smoking) नहीं करते उनके स्वास्थ्य (Health) को नुकसान पहुंचाता है. उन्होंने बताया कि अस्पताल (Hospital) में जो लोग अपना उपचार (Treatment) करवाने आते हैं वो पहले ही बीमार होते हैं तथा जब उनके आस पास कोई व्यक्ति धूम्रपान करता है तो उन्हें समस्या अधिक बढ़ जाती है.

सबसे ज्यादा परेशानी अस्थमा रोगियों (asthma patients) को उठानी पड़ती है तथा जब धूम्रपान करने वालों को टोका जाता है तो वो लड़ाई पर उतारू हो जाते हैं. ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्पेशल अभियान चलाया गया.

Exit mobile version