HBSE 12th Result परिणाम देखकर ज्यादा खुश ना हो विद्यार्थी, टफ कंपटीशन के लिए रहे तैयार

भिवानी : HBSE हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अंततः 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें जिले के करीब 13351 छात्रों ने HBSE 12th की परीक्षा दी थी. जिन्हें HBSE बोर्ड द्वारा पास कर दिया गया. अब मुख्य समस्या कॉलेजों में दाखिला को लेकर होने वाली है, क्योंकि जिले के कॉलेजों में लगभग 15000 सीटें ही हैं. इसलिए आने वाले समय में विद्यार्थियों में कॉलेज में एडमिशन के लिए बड़ी जद्दोजहद देखी जा सकती है.

सीबीएसई और ओपन स्कूल के छात्र भी होंगे शामिल

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 13351 छात्रों के अलावा सीबीएसई बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या भी जिले में काफी है, जो कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहेंगे. इसके अलावा ओपन स्कूल के विद्यार्थी भी इसी होड़ में शामिल हैं. कुल मिलाकर यह संख्या लगभग 20000 के पार हो जाएगी. यानी कि लगभग 5000 सीटें कॉलेजों में कम पड़ सकती हैं. इसके अलावा अपने मनपसंद कॉलेज और संकाय में दाखिला ले पाना भी विद्यार्थियों के लिए टेढ़ी खीर साबित होने वाला है. क्योंकि लगभग विद्यार्थियों के अंक भी अच्छे दिए गए हैं. इसलिए यह माना जा रहा है कि अबकी बार कॉलेजों में दाखिले के लिए मेरिट अधिक बढ़ने वाली है. अब हालात है केवल तभी ठीक हो पाएंगे जब प्रशासन द्वारा कॉलेजों में सीटों की संख्या को बढ़ाया जाएगा.

Exit mobile version