HBSE : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने सारा डाटा किया ऑनलाइन, अब घर बैठे लाभ उठायें इन सुविधाओं का

भिवानी : HBSE शिक्षा बोर्ड ने प्रमाण-पत्र शाखा (Certificate Branch) के सन 1970 के बाद का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन (Online) किया है। जिससे अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट व डीएमसी (DMC) ऑनलाइन मिल सकेंगे। आवेदन के बाद डाक से (By Post) घर भेज दिए जाएंगे।

HBSE

मार्कशीट गुम (Marksheet Lost) हो जाए या फिर माइग्रेशन सर्टिफिकेट (Migration Certificate) चाहिए तो घबराइए मत। अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड () से परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यार्थियों (Students) को दूसरे राज्य में दाखिला लेने को माइग्रेशन सर्टिफिकेट (Migration Certificate) समेत डीएमसी के लिए भिवानी (Bhiwani) जाने की जरूरत नहीं है। उन्हें नजदीकी सरल व अंत्योदय केंद्र (Saral and Antyodaya Kendra) से ही सर्टिफिकेट मिल जाएंगे। इसके लिए बोर्ड ने प्रमाण-पत्र शाखा (Certificate Branch) के सन 1970 के बाद का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन (Online) किया है। जिससे अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट व डीएमसी ऑनलाइन (Online) मिल सकेंगे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (Haryana Shiksha Board) की अब आठवीं, दसवीं, बारहवीं, एचटेट, और डीएलएड की गुम हुई मार्कशीट (Lost Marksheet) ऑनलाइन निकाली जा सकती है। इसके लिए सरल हरियाणा पोर्टल (Saral Haryana Portal) के जरिये ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) किया जा सकेगा। आवेदन के बाद विद्यार्थी निर्धारित फीस जमा करवाकर अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट (Duplicate Marksheet) प्राप्त कर सकता है। हरियाणा ओपन (Haryana Open) के छात्र भी अपनी मार्कशीट ऑनलाइन (Online) निकलवा सकते है।

HBSE : 8वीं, 10वीं, 12वीं, डीएड, एचटेट की मार्कशीट निकाल सकेंगे

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी अब आठवीं, दसवीं, बारहवीं, एचटेट, और डीएलएड की गुम हुई मार्कशीट ऑनलाइन निकाली जा सकती है। इसके लिए सरल हरियाणा पोर्टल के जरिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन के बाद विद्यार्थी निर्धारित फीस जमा करवाकर अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकता है। विभाग ने पिछले 50 साल के रिकॉर्ड को ऑनलाइन किया हुआ है। हरियाणा ओपन के छात्र भी अपनी मार्कशीट ऑनलाइन निकलवा सकते है।

ये देनी होंगी फीस

डुप्लीकेट मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की फीस पहली कॉपी डाक से 500 रुपये और तुरंत लेने के लिए 800 रुपये देने होंगे। दूसरी कॉपी डाक से 800 रुपये और तुरंत लेने पर 1100 रुपये देने होंगे। तीसरी कॉपी डाक से लेने पर 1000 रुपये और तुरंत लेने पर 1300 रुपये देने होंगे।

विभाग की ओर से डाटा ऑनलाइन किया जा चुका है। इससे गुम हुई मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट निकाला जा सकता है- डा. जगबीर सिंह, चेयरमैन, हरियाण विद्यालय बोर्ड भिवानी।

निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England Jerry Richardson has passed away at the age of 86 Brock Lesnar refused to fight Roman Reigns, at WrestleMania 39 10 Facts About Kellie Pickler Look: NFL World Is Ripping Daniel Jones For His Performance Tonight 13 former Ohio State football players are still playing in the NFL playoffs. Response From NFL World To NBC’s Tony Dungy Decision Buzz Aldrin gets married at 93 to his longtime love Is Eric Bieniemy’s selection of the Colts the correct or wrong move? Kim ‘hates’ Kanye West’s new wife, shares cryptic quotes Kenye West Married Reportedly Marries Bianca
%d bloggers like this: