HBSE 12th Result 2022: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, रोहतक की काजल टापर, यहां करें चेक

Haryana Board 12th Result : हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) की मार्च-2022 में संचालित हुई सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 87.08 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.28 फीसदी रहा है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष प्रो डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार, बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने आगे बताया कि तीनों संकाय में प्रथम स्थान पर रही छात्रा काजल, केसीएम पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, निडाना, रोहतक ने 498 अंक प्राप्त किए। छात्रा मुस्कान, एसडी. कन्या महाविद्यालय नरवाना, जीन्द व छात्रा साक्षी, बाबा श्रवणनाथ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, पेहवा, कुरुक्षेत्र इन दोनों ने 496 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है तथा तृतीय स्थान पर छात्राएं श्रुति, टैगोर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, नारनौद, हिसार व पूनम, बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, पलवल ने 495 अंक अर्जित करके पाया है।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,45,685 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,13,949 उत्तीर्ण हुए एवं 23,604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। इस परीक्षा में 1, 17, 228 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,06,102 पास हुई तथा 8,693 की कम्पार्टमेंट आयी, इनकी पास प्रतिशतता 90.51 रही, जबकि 1,28,457 छात्रों में से 1,07,847 पास हुए तथा 1,4911 की कम्पार्टमेंट आयी, इनकी पास प्रतिशतता 83.96 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 06.55 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।

डॉ. सिंह ने आगे बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 85.46 रही तथा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 89.72 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 87.71 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.96 रही है।उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.28 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 1,669 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 1,223 पास हुए।

बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि यह परिणाम 15 जून, 2022 को सायं 5.00 बजे से संबंधित द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा। उन्होंने बताया कि स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं।

Exit mobile version