Haryana Weather Update : हरियाणा में मॉनसून की वापिसी, 4 दिन भारी बारिश की संभावना

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मॉनसून की टर्फ रेखा का पाश्चिमी छोर 10 अगस्त से हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ने के कारण राज्य में मॉनसूनी हवाएँ कमजोर हो जाने से मानसून ब्रेक की सिथति बनी हुई है. जिससे हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व खुश्क बना हुआ है.

मौसम रिपोर्ट में राहत की खबर यह है कि बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाब के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से अगले दो दिनों में मॉनसून टर्फ दक्षिण की और नीचे की तरफ आने की संभावना से हरियाणा राज्य में 19 अगस्त देर रात्रि से मौसम में बदलाव व 20 अगस्त से 23 अगस्त के दौरान बीच-बीच में राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवायों व गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में गिरावट होने की संभावना है. इस दौरान उत्तरी व दक्षिण पूर्व हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है.

वहीं देश में मॉनसून की सक्रियता को लेकर मौसम विज्ञानियों का भी कहना है कि मानसून का कमजोर चरण जल्द ही समाप्त हो जाएगा और देश के पूर्व, मध्य और कुछ उत्तरी भागों में लगभग एक सप्ताह तक सक्रिय मानसून की स्थिति बनी रहेगी. अगस्त की बरसात के आंकड़ों की कमी में सुधार के साथ-साथ मौसम भी कुछ हद तक ठीक हो जाएगा. इस दौरान अब तक मानसून बरसात के आंकड़ों की कमी 8 प्रतिशत से 3-4 प्रतिशत तक पहुंच सकती है.

Exit mobile version