हरियाणा: रोडवेज बसों की कमी होगी दूर, मार्च तक 350 नई बसें आएंगी, परिवहन मंत्री ने की घोषणा

जीटी रोड पर पुलों के ऊपर से बस ले जाने वाले चालकों को चेताया
परिवहन मंत्री ने चंडीगढ़ से आते हुए गन्नौर व मुरथल फ्लाईओवर से गुजर रहीं बसों को रुकवाया और भविष्य में चालकों को फ्लाईओवर के नीचे से बसें ले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई बस चालक फ्लाईओवर के ऊपर से बस ले जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खनन के दौरान यमुना का प्रवाह बाधित करने के सवाल पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस संदर्भ में योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। खनन से पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा यमुना पर पुल का निर्माण किया जाएगा, जिसके माध्यम से ठेकेदार खनन का कार्य कर सकेंगे व यमुना का प्रवाह भी बाधित नहीं होगा।प्रदेश में खनन से 130 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता है।
परिवहन मंत्री ने जिले में स्कूलों को खोलने के सवाल पर कहा कि सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा स्कूलों को खोलने के संदर्भ में जारी हिदायतों का पालन किया जाएगा। प्रदूषण के बढ़े स्तर के दृष्टिगत सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है।