हरियाणा स्कॉलरशिप नोटिस जारी, SC/BC कैटेगरी के ऑनलाइन आवेदन शुरु, यहाँ से करें Apply

चंडीगढ़ । हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा एससी व बीसी कैटेगरी के लिए स्कॉलरशिप नोटिस जारी कर दिए गए है. विद्यार्थी 23 नवंबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आपको बता दे की पहले इन स्कॉलरशिप फॉर्म को इआरपी पोर्टल पर भरा जाता था. लेकिन अब निदेशालय हरियाणा द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति SC/BC छात्र/छात्राओं व अन्य सभी Scholarship Schemes को भरने के लिए ऑप्शन Centralized पोर्टल पर स्थानांतरित कर दिया गया है.

उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक चन्द्र शेखर खरे ने यह बताया की अब इस पोर्टल पर हरियाणा राज्य में पढ़ने वाले सभी SC/BC छात्र/छात्राओं के साथ-साथ हरियाणा के वे SC/BC छात्र भी आवेदन कर सकते हैं जो हरियाणा राज्य से बाहर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. हरियाणा कॉलेजों में एससी बीसी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की लास्ट तारीख 31 जनवरी 2022 तय की गई है. इसके अलावा कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा.

हरियाणा पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज:

  • आधार कार्ड
  • हरियाणा डोमिसाइल
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • कॉलेज दाखिले की फीस सील्प
  • 10 वीं और 12 की डीएमसी
  • परिवार पहचान पत्र

हरियाणा पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. Apply link  http://harchhatravratti.highereduhry.ac.in इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाएगे.

2.वेबसाइट पर आने के बाद आपको Post-Matric Scholarship का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है . न्यू पेज पर आने के बाद आपको Proceed To Register पर क्लिक करना है.

3. क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा. इसमें आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करके Save And Proceed पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड मिल जाते है आपको इनकी सहायता से लॉग इन करना है.

4.लॉग इन हो जाने के बाद आपके सामने आवेदन फोम ओपन होगा. इसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है उसके बाद आपको अपने दस्तावेज अटेच करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है.

Apply Link

http://harchhatravratti.highereduhry.ac.in

Registration Link

https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/StudentRegistration

Exit mobile version