Haryana Panchayat Election: चुनावों को लेकर दुष्यंत चौटाला ने दिया बड़ा बयान- हरियाणा में ऐसे होंगे चुनाव

रोहतक : महम में चौबीसी खाप के चबूतरे पर जेजेपी की हलका स्तरीय रैली में पहुंचे उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दे रही है। अब गांव स्तर पर लघु उद्योग इकाइयां लगाई जाएंगी। इससे ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। चौटाला ने कहा कि महम के कुछ गांवों में जलभराव की समस्या है। उसको दूर किया जाएगा। साथ ही खराब हुई फसलों का मुआवजा भी किसानों को देंगे।

युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार नौजवान अधिक से अधिक संख्या में कौशल विकास योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाएं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार द्वारा पंचायतों, जिला परिषद व अन्य पंचायतीराज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत हिस्सेदारी उपलब्ध करवाई जाएगी। चुनाव तभी होंगे जब 50 फीसदी महिलाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित हो जाएगी। सरकार पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ही चुनाव करवाएगी। वायदे के अनुसार राशन के नए डिपो में पढ़ी-लिखी महिलाओं को 30 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी।

पदमा नीति लागू होने से पैदा होंगे रोजगार के अवसर

दुुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में समान औद्योगिकरण विकसित करने के लिए पदमा नीति लागू की जा रही है। सरकार द्वारा छोटे उद्योगों को विकसित करने में 75 से 85 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जाएगा। पदमा नीति के तहत वन ब्लॉक वन प्रोडेक्ट को प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। इस पहल से ग्रामीण उद्योग की तस्वीर बदलेगी। इसी नीति के तहत रोहतक के आईएमटी में फुटवियर उद्योग को बढ़़ावा देने के लिए 700 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाना प्रस्तावित है।

चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। खरखोदा में मारुती द्वारा लगभग 900 एकड़ भूमि में तीसरा प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा फारुखनगर में भी 144 एकड़ भूमि में फ्लीपकार्ट की ईकाई स्थापित की जाएगी, जिससे लगभग 12 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। मेवात मेें भी मोबाइल बैट्री इत्यादि के निर्माण के लिए एटीएल द्वारा 180 एकड़ भूमि में इकाइ स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि युवाओं को आईटीआई एवं बहुतकनीकी संस्थानों में उद्योगों के सहयोग से रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।

सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्एक क्षेत्र का सम्मान विकास करते हुए आगामी अढाई वर्ष में विकास के मामले में नया अध्याय जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खाद्यान्न गोदामों की फिजिकल वैरिफिकेशन करवाकर गड़बड़ी करने वालों के विरुद्घ कार्रवाई की है। भूमि की गलत तरीके से रजिस्ट्री करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version