खुशखबरी : हरियाणा में बढ़ा इन कर्मचारियों का वेतन, लिखित आदेश जारी

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा में कार्यरत कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है. हरियाणा के ईएसआईसी राज्य कर्मचारी बीमा निगम अस्पतालों और डिस्पेंसरी में काम करने वाले स्टाफ नर्स और बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों एमपीएचडब्ल्यू को अब ज्यादा वेतनमान दिया जाएगा. इसकी घोषणा भी की जा चुकी है.

स्टाफ नर्स के वेतन में जहां 9500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है तथा एमपीएचडब्ल्यू के वेतनमान में 9900 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इस विषय में वित्त विभाग ने लिखित आदेश जारी कर दिए हैं.