हरियाणा सरकार देगी 500 रूपए प्रोत्साहन राशि प्रति माह इस कोर्स में दाखिला लेने पर, हुई घोषणा

चंडीगढ़ : हरियाणा Haryana के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग Skill Development & Industrial Training Department के मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आईटीआई की 27 इंजीनियरिंग ट्रेड engineering trade में दाखिला लेने पर महिला प्रशिक्षणार्थियों female trainees को 500 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

उन्होंने कहारोजगार कि सरकार ने यह कदम इन ट्रेड में महिला प्रशिक्षणार्थियों के दाखिले को बढ़ाने के लिए उठाया है ताकि इंडस्ट्री industry में ज्यादा से ज्यादा महिला कर्मचारियों female employees को काम के मौके मिल सकें। मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य में सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों Government Industrial Training Institutes में 84 ट्रेड चलाई जा रही हैं। महिलाएं इनमें से करीब 25 से 30 ट्रेड में ही ज्यादा दाखिला लेती हैं जबकि दूसरी ट्रेड में भी रोजगार के अवसर होते हैं।

आईटीआई कर चुकी महिला कर्मचारियों की दूसरी ट्रेड में भी मांग रहती है। इंडस्ट्री से जुड़ी इस मांग को पूरा करने के लिए विशिष्ट आईटीआई इंजीनियरिंग ट्रेड Specialized ITI Engineering Trade में दाखिला लेने वाली महिला प्रशिक्षणार्थियों को सरकार ने 500 रुपये प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है। इस संदर्भ में विभाग ने सत्र 2020-21 और 2021-22 के लिए सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों Government Industrial Training Institutes में नियमानुसार प्रोत्साहन राशि की अदायगी तिमाही आधार पर on quarterly basis किए जाने के निर्देश दे दिए हैं।

प्रोत्साहन राशि के लिए ये हैं नियम और शर्तें Terms and conditions for the incentive amount
मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि उन महिला प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगी जो हरियाणा राज्य की स्थाई निवासी हो। प्रत्येक तिमाही में उसकी कक्षा में हाजिरी कम से कम 80 प्रतिशत हो। उन्होंने कहा कि यह लाभ परियोजना की समापन तिथि 30 नवंबर 2022 तक ही दिया जाएगा। यह लाभ महिला प्रशिक्षणार्थियों को सभी वर्तमान लाभों के अतिरिक्त होगा।

इन ट्रेड में मिलेगी प्रोत्साहन राशि Incentive amount will be available in these trades
मैकेनिक टू-एंड-थ्री व्हीलर, सोलर टैक्नीशियन, कॉरपेंटर, शीट मैटल वर्कर, मशिनिष्ट ग्राइंडर, टूल एंड डाई मेकर, फिटर, मशिनिष्ट, इलैक्ट्रोप्लेयर, पलम्बर, वैल्डर, वैल्डर (पाइप), टर्नर, मैकेनिक्ल डीजल ईंजन, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग, वैल्डर (फैबरिकेशन एंड फिटिंग), वैल्डर (जीएमएडब्लू एंड जीटीएडब्लू), मैकेनिक मोटर व्हीकल, टूल एंड डाई मेकर (प्रैस टूल जिग्स), मैकेनिक एग्रीकल्चर मशीनरी, मैकेनिक ऑटो इलैक्ट्रीकल एंड इलैक्ट्रोनिक्स, लिफ्ट एंड एस्केलेटर मैकेनिक, वैल्डर (वैल्टिंग एंड इन्सपैक्शन), मैकेनिक रैफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशननिंग, ऑपरेटर एडवांस मैकेनिक टूल मैन्टीनैंस, मैकेनिक मशीन टूल मैन्टीनैंस।

Exit mobile version