चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर अफसरशाही में बड़ा फेरबदल किया। शुक्रवार शाम सात आईएएस, एक आईपीएस और 63 एचसीएस के तुरंत प्रभाव से नियुक्ति एवं तबादला आदेश जारी किए गए। भ्रष्टाचार का केस झेल रहे एसडीएम रतिया भारत भूषण कौशिक का तबादला चंडीगढ़ किया गया है। अब वह कला एवं संस्कृति विभाग में संयुक्त निदेशक प्रशासन के पद पर अपनी सेवाएं देंगे। उनकी जगह सुभाष चंद्र-1 को एसडीएम रतिया लगाया है। सरकार ने अनेक एसडीएम, डीटीओ, सिटी मजिस्ट्रेट को बदला है।

आरोप है कि भारत भूषण ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पत्नी सारिका व बाला सिंह की पत्नी कर्मजीत कौर के नाम इसी साल 29 अक्तूबर को 5 कनाल 16 मरले की रजिस्ट्री औनेपौने दामों में करवाई थी। यह जमीन रतिया में मिगलानी अस्पताल के पास लक्ष्मी ऑयल एवं कॉटन फैक्टरी की है। जमाबंदी व फर्द में इस जमीन को गैर मुमकिन व कारखाना लिखा है।
मगर भूमि का कोड बदलकर कृषि भूमि दर्शाकर 45 लाख रुपये में रजिस्ट्री करवा ली। इस जमीन की रजिस्ट्री करवाते समय नगरपालिका से न तो प्रॉपर्टी आईडी बनवाई गई और न ही एनओसी ली गई। यह रजिस्ट्री कांता देवी ने करवाई थी। मगर जीरकपुर निवासी अमृतपाल ने इस जमीन पर अपना मालिकाना हक बताते हुए नवंबर के पहले सप्ताह में प्रशासन को लिखित शिकायत दी। इस शिकायत के बाद रजिस्टरी को इंपाउंड कर दिया गया। कौशिक सहित छह लोगों को इस मामले में नामजद किया गया है। विजिलेंस मामले की जांच कर रही है।