शुरू करो यह व्यवसाय, सरकार देगी आर्थिक सहायता; 90 प्रतिशत तक हरियाणा सरकार दे रही सब्सिडी

रेवाड़ी : हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग (Haryana Animal Husbandry and Dairying Department) द्वारा प्रदेश की प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता में बढ़ोतरी करने तथा डेयरी व्यवसाय ( dairy business ) से बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगारपरक (self employed) बनाने के उद्देश्य से दुग्ध एवं डेयरी (milk and dairy) से संबंधित कईं नई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें 25 से 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।

डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग (Animal Husbandry and Dairying Department) द्वारा हाईटेक मिनी डेयरी योजना के तहत सामान्य वर्ग के पशुपालक दुधारू पशुओं की डेयरी लगा सकते हैं, जिसमें पशुपालको को 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।

इस योजना के तहत अनुसूचित जाति (scheduled caste) से जुड़े व्यक्तियों को दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करने तथा सूअर पालन के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि भेड़ या बकरियों की डेयरी करने वाले व्यक्तियों को 90 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है, जिसका व्यवसाय करने के इच्छुक व्यक्तियों को सरल पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।

Exit mobile version