कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने इन लोगों को दी राहत, महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि भी बढ़ी

चंडीगढ़ : महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा को प्रदेश में 28 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, केसों के बढ़ने के बावजूद कुछ चीजों मे रियायत दी गई है। अब प्रदेश में जिम और स्पा सेंटर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे। साथ ही शराब के ठेके अब शाम छह बजे के बजाय रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से जारी आदेश में सभी डीसी को इन्हें लागू करने का निर्देश दिया गया है। अगर कोई व्यक्ति इन आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना के केसों के बढ़ने के कारण एक जनवरी को जिम और स्पा सेंटर को बंद कर दिया गया था। साथ ही शराब के ठेकों के खुलने का समय शाम छह बजे तक किया गया था।

कोरोना के 8388 नए मरीज, आठ ने तोड़ा दम
हरियाणा में मंगलवार को कोरोना के 8388 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आठ मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 57 हजार के पार हो गई है। वहीं, दैनिक संक्रमण की दर बढ़कर 21.30 प्रतिशत और रिकवरी दर गिरकर 92.20 फीसदी तक पहुंच गई है। 5917 रोगी ठीक होकर घर लौटे।

सरकारी बुलेटिन के अनुसार यमुनानगर में 2, हिसार, सोनीपत, पानीपत, करनाल, अंबाला और कुरुक्षेत्र में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है। नए केसों की बात करें तो सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 3141, फरीदाबाद में 1136, हिसार 246, सोनीपत 326, करनाल 484, पानीपत 253, पंचकूला में 416, अंबाला में 437, रोहतक 275, सिरसा 163, कुरुक्षेत्र 165, भिवानी 118, नारनौल में 108, जींद में 118, रेवाड़ी 193, झज्जर में 251 और कैथल में 139 नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं सबसे कम चरखी दादरी में 24, पलवल में 21 और नूंह में 22 नए रोगी मिले हैं।

टीकाकरण पर जोर
मंगलवार को एक लाख 33 हजार 332 लोगों ने कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच अपनाया। इनमें 51 हजार 709 ने पहली और 73 हजार 13 को दूसरी डोज लगाई गई। प्रदेश में अभी तक 3 करोड़ 82 लाख 4 हजार 112 लोगों का टीकाकरण हुआ है। इसमें 2 करोड़ 21 लाख 17 हजार 992 को पहली और एक करोड़ 60 लाख को 10 हजार 73 को दूसरी डोज लग चुकी है। अभी तक 76 हजार 47 को बूस्टर डोज लग चुकी है।

Exit mobile version