हरियाणा सरकार ने दिया कर्मचारियों और पेंशन धारकों को बड़ा तोहफा, किया अहम बदलाव

चंडीगढ़ : हरियाणा (Haryana) के निवासियों को यह जानकर बेहद खुशी होगी हरियाणा सरकार ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा (Cashless Medical Facility) का आयोजन करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत छह जानलेवा बीमारियों के लिए राज्य सरकार (State Government) की ओर से राशि दी जाएगी तथा लोगों का उपचार किया जाएगा। इस सुविधा का लाभ केवल कर्मचारी Employee और जो पेंशन Pension लेने वाले हैं वहीं ले सकते हैं|

यह सुविधा राज्य के लाभार्थियों (Beneficiaries) को सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और सरकार के पैनल (Government Panel)पर सभी 67 अस्पतालों में मिलेगी। इनमें कर्मचारियों व पेंशनर्स (Employees & Pensioners) को 5 लाख रुपये तक के बिल का भुगतान नहीं करना होगा। इस योजना में राज्य के सभी नियमित कर्मचारियों (Regular Employees) और पेंशनर्स (Pensioners) को बीमारियों के लिए 5 लाख रुपए तक का नकद राशि (Cash Amount) रहित उपचार प्रदान किया जाएगा।
क्या है हरियाणा कैशलेस चिकित्सा सहायता- What is Haryana Cashless Medical Facility Scheme
- स्वास्थ्य मंत्री (हेल्थ मिनिस्टर) ने बताया कि इसके लिए संबंधित विभागों (concerned departments) को अपने कर्मचारियों के आधार लिंक सहित परिचय पत्र और पेंशनर्स के पीपीओ क्रमांक जारी करने होंगे जिससे मरीजों को अपनी पहचान बताने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
- सभी विभागों को अपनी वेबसाईट (वेबसाइट) पर अपने कर्मचारियों/पेंशनर्स की सूची उपलब्ध करवानी होगी।
- इस योजना से मरीज को हृदय, मस्तिष्क रक्तश्राव, बिजली का झटका, कोमा, तीसरे व चौथे स्तर का कैंसर और दुर्घटनाओं सहित 6 जानलेवा आपात स्थितियों में कैशलेस सुविधा प्राप्त करवाई जाएगी।
- इसमें सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस, कार्डियक कैथ लैब जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं भी शामिल हैं।
- सरकार के पैनल पर आधारित निजी अस्पतालों को अलग से सहायता केन्द्र और एक नोडल अधिकारी नियुक्त करवाया जाएगा जो मरीज के बिलों का आदान-प्रदान संबंधित काम करेगा।
- इन अस्पतालों को बिलों की प्राप्ति के 60 दिनों में भुगतान किया जाएगा।
- इसके साथ ही सभी विभागों को नोडल अधिकारी की देखरेख में एक अलग विंग स्थापित करनी होगी जो अस्पतालों से प्राप्त होने वाले बिलों के भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाएंगे।
हरियाणा कैशलेस चिकित्सा सहायता से जुड़ी अहम बातें- Important points of Haryana Cashless Medical Facility Scheme
- कैशलैस मैडिकल चिकित्सा सुविधा के दौरान पांच लाख रूपये तक की राशि के ईलाज का प्रावधान किया गया है।
- अन्य बीमारियों के ईलाज के लिए भी कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाएगा।
- कर्मचारी को ईलाज के दो माह के अंदर मैडिकल बिलों की प्रतियां जमा करवानी अनिवार्य है।
- प्रत्येक जिले में मैडिकल कैशलैस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित मैडिकल अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त करना होगा।
- किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए मैडिकल अधीक्षक से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
- हृदयाघात के रोगियों के लिए भी यह सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा, ब्रेन हेमरेज तथा बिजली के शॉट से घायलों को भी कैशलैस मैडिकल चिकित्सा सुविधा का लाभ देने का निर्णय लिया गया है।
- यह योजना प्रदेश के सभी सरकारी मैडिकल कालेज, सहायता प्राप्त मैडिकल कालेज, जिला अस्पतालों, अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के अलावा पैनल पर रखे गए प्राइवेट अस्पतालों में लागू होगी।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी कर्मचारियों व पेंशनर्ज को संबंधित विभागों से पात्र पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य है, जो चिकित्सा के दौरान प्रस्तुत किया जा सकता है।
- कैशलेस मैडिकल चिकित्सा में विशेषकर सभी प्रकार की दुर्घटनाओं को शामिल किया गया है।
- यदि कोई कर्मचारी अचानक सडक़ व अन्य दुर्घटना में घायल हो जाता है तो उसे तत्काल पैनल अस्पताल में दाखिल करवाने पर बिना पैसे के बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
- दुर्घटना के दौरान कोमा में जाने वाले कर्मचारियों व पेंशनर्ज को भी इस सुविधा से जोड़ा गया है।
हरियाणा कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए पात्रता- Terms for Haryana Cashless Medical Facility Scheme
- जो भी व्यक्ति सुविधा को लेना चाहता है वह कर्मचारी या पेंशनधारक होना चाहिए |
- इस सुविधा का लाभ लेने के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड या पैन कार्ड का होना भी जरूरी है |
- आवेदन करने वाला व्यक्ति कर्मचारी है या पेंशन लेता है तो उसके पास पूरे कागजात होने चाहिए|
हरियाणा कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा की आवेदन प्रक्रिया- How to apply for Haryana Cashless Medical Facility Scheme
जानकारी के लिए बता दें कि, इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जल्द ही इसकी ऑफिशियल वेबसाइट लांच कर दी जाएगी। जिस पर आप ऑनलाइन आवेदन कर कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जिन अस्पतालों की सूची सरकार द्वारा दी गई है उनमें जाकर भी आप अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं।