खबर हरियाणा की

हरियाणा दिवस विशेष : हरियाणा की मिनी कैपिटल बना यह जिला, आखिर क्या है यहाँ खास? जानें

पंचकूला : हरियाणा दिवस विशेष : एक नवंबर 1966 को हरियाणा निर्माण के बाद 15 अगस्त 1995 को पंचकूला Panchkula जिला बना था। अब पंचकूला हरियाणा की मिनी राजधानी Mini Capital के तौर पर जाना जाता है। हरियाणा निर्माण के बाद ही पंचकूला की अहमियत खास रही, क्योंकि चंडीगढ़ Chandigarh के साथ सटा होने के कारण हर आम से लेकर खास पंचकूला जरुर आता था। कई सरकार आई और गई, लेकिन पंचकूला के विकास Development को गति जरूर मिली। इसके पीछे एक कारण पंचकूला में राजनीतिज्ञों का आकर रुकना रहा।

प्रदेश के हर कोने से नेता चंडीगढ़ आते हैं, तो पंचकूला में किसी होटल, गेस्ट रूम या रेस्ट हाउस में रुकते हैं। रहने के लिए भी वीआइपी VIP लोगों की पहली पसंद पंचकूला है, क्योंकि यहां साफ, स्वच्छ एवं सुंदरता सभी को आकर्षित करती है।

प्रदेश सरकार State Government पंचकूला में अंतरराष्ट्रीय सब्जी मंडी, एजुकेशन सिटी, मेडिसिटी और पिजौर में फिल्म सिटी का निर्माण करने जा रही है। मोरनी की कायाकल्प के लिए एडवेंचर्स खेलों Adventures Games की शुरुआत हो चुकी है। जिले व शहर की सड़कों का कायाकल्प हो गया है। शहर को व्यवस्थागत तरीके से आगे बढ़ाने के लिए जहां चंडीगढ़ की तर्ज पर यहां साइकिल चलाने के लिए अलग व्यवस्था की गई है। चौक-चौराहों की सुंदरता का खास ध्यान रखा जा रहा है।

कार्यालयों में रहता है आवागमन

हरियाणा सरकार Haryana Government के अधिकतर कार्यालय पंचकूला में ही हैं। सेक्टर-2 एवं 4, 5 में ज्यादातर कार्यालयों की स्थापना की गई है। इसलिए चंडीगढ़ और पंचकूला का आपसी कनेक्शन आजतक कम नहीं हो पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi जब भाजपा प्रभारी थे, तब उनका अधिकतर समय पंचकूला में बीता है। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता Gyan Chand Gupta से उनके आत्मीय रिश्ते हैं। स्पीकर के प्रयासों और मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में माता मनसा देवी और नाडा साहिब गुरुद्वारे के लिए करीब 50 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की थी। 250 करोड़ रुपये की लागत से आयुष विश्वविद्यालय यहां बनाया जा रहा है। निफ्ट का निर्माण अंतिम चरण में

लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी (एनआइएफटी) का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और अब इसका उद्घाटन जल्द हो जाएगा।

आइटी पार्क बनाया

सेक्टर-22 में एचएसआइआइडीसी की ओर से आइटी पार्क का निर्माण किया गया। हालांकि गुरुग्राम की तर्ज पर इसका विकास नहीं हो पाया, लेकिन कुछ कंपनियों ने यहां पर रुचि दिखाई और अपने कार्यालय स्थापित किए।

रेस्ट हाउस भी है विशेष आकर्षण

सेक्टर 1 में बना पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस वीआइपी लोगों की खास पसंद बन गया है। बड़े अधिकारी और राजनीतिज्ञ अब इसी रेस्ट हाउस रुकना पसंद करते हैं। किसान भवन सेक्टर 14 के प्रति भी लोगों का रुझान रहता है। इस चार मंजिला विश्राम गृह में 107 कमरे है।

बनेगी एजूकेशन सिटी

चंडीमंदिर एरिया में 127 एकड़ में एजुकेशन सिटी बनाने की योजना है। मेडीसिटी प्रोजेक्ट के तहत तीन बड़े अस्पतालों मैक्स, फोर्टिस और मेदांता आदि की चेन यहां खोलने के लिए नीलामी प्रक्रिया चल रहा है। विश्वविद्यालय खोलने के लिए डीएवी और एसडी संस्थाओं ने पंचकूला में खास रुचि दिखाई है। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) खोलने की दिशा में भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। पीएमडीए बनने के बाद जगी बहुत आशाएं

प्रदेश सरकार ने गुरुग्राम व फरीदाबाद की तरह पंचकूला में भी मेट्रोपालिटिन अथारिटी बनाकर संदेश दियौ कि वह इस शहर के विकास को लेकर खासी गंभीर है। अभी तक बिल्डर मोहाली और जीरकपुर में ही पैसा लगाने की सोच रखते रहे हैं। नई इंडस्ट्री और शापिग कांप्लेक्स के अलावा रिहायशी सुविधाओं के लिए भी मोहाली बिल्डरों की पहली पसंद रहा है, लेकिन जब से सरकार ने पंचकूला में तमाम तरह के शुल्क में भारी कटौती कर जमीनों के रेट खासे सस्ते कर दिए हैं, बिल्डर और डेवलपर्स का सुझाव पंचकूला की तरफ बढ़ने लगा है।

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England