हरियाणा CET के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, जाने सभी नियम और शर्तें यहाँ से

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार Haryana Government ने ग्रुप-सी व डी Group C and Group Dकी भर्ती के लिए संचालित किए जाने वाले ‘कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट’ Common Eligibility Test हेतु नियम एवं शर्तों की अधिसूचना Notification जारी कर दी है।

 

अधिसूचना में विस्तार से जानकारी दी गई है कि उक्त टैस्ट Test के लिए कितनी फीस Fees होगी, कितने वर्षों के लिए टैस्ट मान्य होगा तथा उक्त टैस्ट पास करने वाले कितने युवाओं को पदों की तुलना में साक्षात्कार Interview के लिए बुलाया जाएगा। टैस्ट के परिणाम Result की हार्ड-कॉपी जहां एक वर्ष तक रखी जाएगी वहीं डिजिटल रूप Digiral Form में पांच वर्ष तक सुरक्षित रखने का नियम तय किया है।