हरियाणा : EPFO कार्यालय में CBI की Raid, प्रवर्तन अधिकारी एक लाख की रिश्वत लेता गिरफ्तार

यमुनानगर : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO-Employees Provident Fund Organization) जगाधरी के कार्यालय पर सीबीआइ की टीम (CBI team) ने रेड की। सीबीआई ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में ईपीएफओ कार्यालय (EPFO Office) के प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार (Enforcement Officer Anil Kumar) व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। टीम ने कार्यालय से कुछ रिकार्ड भी कब्जे में लिया है। सीबीआइ ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को दोनों को पंचकुला कोर्ट (Panchkula Court) में पेश किया जाएगा। यहां से उनको रिमांड पर भी लिया जा सकता है।

Demo Picture

विभागीय जांच का बनाया बहाना

शिकायतकर्ता (complainant) ने सीबीआइ को शिकायत दी थी कि वह लक्कड़ का कारोबार करता है। उसकी फर्म में कर्मचारी काम करते थे। ईपीएफओ कार्यालय (EPFO Office) जगाधरी के कर्मचारियों ने उन्हें बताया था कि उसने नवंबर 2018 से जुलाई 2019 के दौरान का अपनी फर्म के कर्मचारियों का बकाया पीएफ उनके खाते में जमा नहीं कराया है।

कार्यालय से जानकारी मिलने के बाद उसने कर्मचारियों का बकाया पीएफ उनके खाते में जमा करवा दिया था। इसके बावजूद ईपीएफओ कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार ने उसकी फर्म के विरुद्ध सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 के तहत जांच पड़ताल शुरू कर दी। वह इस बार में प्रवर्तन अधिकारी से मिला।

उसने अधिकारी से पूछा कि जब उसने कर्मचारियों का बकाया पीएफ जमा करवा दिया है तो जांच क्यों की जा रही है। यह गलत है। इस पर प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि यह विभागीय कार्रवाई (departmental action) है। इसकी जांच करनी पड़ेगी। कुछ दिन बाद जांच बंद कर दी जाएगी, परंतु कई माह तक अधिकारी बेवजह उसके ऐसे ही चक्कर कटवाते रहे। जिससे वह परेशान हो गया।

Exit mobile version