हरियाणा मत्रिमंडल की बैठक 8 फरवरी को, CM खट्टर करेंगे अध्यक्षता

चंडीगढ़ : हरियाणा मंत्रिमंडल (Haryana Cabinet) की बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) की अध्यक्षता में 8 फरवरी, को प्रात: 11.00 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल स्थित मुख्य सभा कक्ष में होगी। आने वाली मंत्रिमंडल की इस अहम बैठक में राज्य की मनोहरलाल सरकार हरियाणा बजट सत्र का एलान भी कर सकती है। इसके अलावा अन्य कई अहम विषयों पर इस बार की बैठक में विचार मंथन होगा।

जारी आदेश के मुताबिक इस बैठक के दौरान प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की होगी. वही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा कैबिनेट की बैठक में विकास कार्यों के मुद्दों से अलग अन्य विषयों पर भी चर्चा हो सकती है. साथ ही विधानसभा बजट सत्र की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.

8 फरवरी को समाप्त होगा शहर की सरकार का कार्यकाल

आपको बता दें 8 फरवरी को शहर की सरकार का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. ऐसे में कई मायनों में हरियाणा कैबिनेट की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है.

जल्द होने हैं प्रदेश में निगम पार्षद के चुनाव

वही प्रदेश में जल्द ही निगम पार्षद के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अनुमान यह भी है कि हरियाणा कैबिनेट की बैठक में निगम पार्षद के चुनाव को लेकर अहम योजनाओं व चुनावी रणनीति पर चर्चा हो सकती है.

Exit mobile version